बंद मिला जयसिंहपुर का स्कूल, 16 अध्यापकों से मांगा गया जवाब
बिना बताए गायब मिले कई विद्यालयों के सहायक अध्यापक, शिक्षामिक्ष और अनुदेशक
भदोही. जिले के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत 16 अध्यापक, शिक्षामित्र और अनुदेशक जांच के दौरान गायब पाए गए हैं। सभी को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है, साथ ही गैरहाजिरी वाले दिवस का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने सभी शिक्षकों को चेतावनी जारी करते हुए कहाकि शिक्षण कार्य में किसीभी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीएसए ने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों ने पूरी रिपोर्ट तलब की है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह के निर्देश पर विकास खंड ज्ञानपुर और औराई ब्लाक में जिला समन्वयक एवं खंड शिक्षा अधिकारियों ने विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विकास खंड ज्ञानपुर का परिषदीय विद्यालय जयसिंहपुर बंद पाया गया। इसपर प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।
यमुनापार के प्रत्येक ब्लाक, सेक्टर में बैठक करेगी महिला सभाः सत्यभामा |
मेरी माटी-मेरा देशः नागरिक सुरक्षा के द्वारा निकाली गई कलश यात्रा |
इसके अलावा प्रेरणा पोर्टल पर अनधिकृत रूप से गायब चल रहे 16 जिम्मेदारों से जवाब मांगते हुए वेतन रोका गया है। इसमें औराई से सहायक अध्यापक सुनील कुमार मौर्य, अरुण कुमार मौर्य, रामचंद्र, ममता देवी, विकास खंड ज्ञानपुर से अनुदेशक गुलशन मुख्तार, सुनीता पाल, ज्योतिपाल, रेनू गुप्ता, सुनीता मौर्या, सहायक अध्यापक रचना मौर्या, सुनीता देवी, सीमा, हेडमास्टर गुलाब चंद्र, शिक्षामित्र अशोक कुमार सरोज, राजकुमार सरोज, विद्या भारती को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।
Meri Mati Mera Desh: डायट परिसर में प्रशिक्षुओं ने ली पंच प्रण की शपथ |
बीईओ ने किया शिलापट्ट का अनावरण, पंच प्रण प्रतिज्ञा में हुए शामिल |