बलवा से निपटने को भदोही पुलिस ने किया अभ्यास, कप्तान ने सिखाई बारीकियां
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). कप्तान डा. अनिल कुमार की अगुवाई में शुक्रवार को बलवा, दंगा आदि से निपटने के लिए अभ्यास किया गया। मुंशीलाटपुर के खेल मैदान पर एएसपी, सीओ समेत अन्य अफसरों की जूदगी में दंगा नियंत्रण उपकरणों का प्रयोग कर अभ्यास किया गया। इस दौरान मॉक ड्रिल भी की गई।
आगामी पर्वों व नगर निकाय निर्वाचन के दौरान आकस्मिक परिस्थितियों के दृष्टिगत सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को एसपी डा. अनिल कुमार की अगुवाई में सभी सीओ, थाना व चौकी प्रभारियों के साथ मुंशीलाटपुर के खेल मैदान पर “दंगा नियंत्रण स्कीम” का पूर्वाभ्यास किया गया।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा विधि विरूद्ध भीड़ को तितर-बितर करने के लिए रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के संबंध में जानकारी साझा की गई और ड्रिल किया गया।
पुलिस कर्मियों को दंगाइयों/बलवाइयों पर एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड, टीयर स्मोक सेल आदि के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बलवा ड्रिल के दौरान पाई गई खामियों पर विस्तृत रुप से सभी पुलिस कर्मियो से फीडबैक लेकर सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, साथ ही आम-जन को आश्वस्त कराया गया कि जनपद में पुलिस व प्रशासन शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
कड़ी सुरक्षा के बीच अता की गई अलविदा की नमाज, ड्रोन से की गई निगरानी
भदोही. अलविदा की नमाज को लेकर आज पुलिस प्रशासन दिनभर सतर्क रहा। कई संवेदनशील इलाकों में निगरानी केलिए पुलिस के साथ-साथ ड्रोन की भी मदद ली गई। मिश्रित आबादी वाले एरिया में पुलिस बल ने लगातार भ्रमण कर सभी समुदाय के धर्मगुरुओं से भी वार्तालाप कर अलविदा की नमाज पर शांति व्यवस्था बनाए ऱखने की अपील की।
जिलाधिकारी गौरांग राठी और डा. अनिल कुमार की अगुवाई में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अलविदा की नमाज संपन्न करवाई गई। मस्जिदों व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस व प्रशासनिक उच्चाधिकारीगण सहित समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ लगातार भ्रमणशील रहते हुए सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं से वार्तालाप कर शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की गई।
सोशल मीडिया सेल टीम द्वारा भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट व वीडियो बयान जारी करने, साजिश रचने व माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर लगातार पैनी नजर रखी गई। शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी, साथ ही आमजन से अपील की जा रही है कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की जरूरत नहीं है इससे आपका नुकसान ही होगा। किसी भी सूचना पर तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना दें। पुलिस चुस्ती व मुस्तैदी से अपना काम करेगी पुलिस द्वारा हर कार्रवाई बिना किसी भेदभाव के अमल में लाई जाएगी। भदोही पुलिस शांति व सद्भाव बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है।