भदोही (संजय सिंह). समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय ज्ञानपुर में बुधवार (नौ अक्टूबर, 2024) को बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक व बहुजन के नायक कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। सपाइयों ने कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा, कांशीराम महान भारतीय राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने भारतीय वर्ण व्यवस्था में बहुजनों के राजनीतिक एकीकरण और उत्थान के लिए कार्य किया।
उन्होंने दलित शोषित संघर्ष समिति, 1971 में अखिल भारतीय पिछड़ा और अल्पसंख्यक समुदाय व कर्मचारी महासंघ और 1984 में बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की। जीवन पर्यंत वह समाज के पिछड़े, दबे-कुचले व अल्पसंख्यकों के लिए संघर्षरत रहे।
इस मौके पर जिला महासचिव ह्रदय नारायण प्रजापति, आरिफ सिद्दीकी, रामकिशोर बिंद, शोभनाथ यादव, कल्लन यादव संतोष यादव, लालचंद्र बिंद, अंजनी सरोज, सुहेल अंसारी, गामा प्रसाद यादव, भीम कनौजिया, जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मिश्र पप्पू आदि मौजूद रहे।