अवधराज्य

आनलाइन ठगी के शिकार पांच लोगों को वापस मिले 1.84 लाख रुपये

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). आनलाइन साइबर ठगी के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए जिले की साइबर सेल टीम ने पांच लोगों के 1.84 लाख रुपयेवापस करवाए।

साइबर सेल प्रभारी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि संग्रामगढ़ निवासी किशलय मिश्र पुत्र संजय कुमार मिश्र, नरहरपुर, दुर्गागंज (रानीगंज) के अशोक कुमार श्रीवास्तव, जगेसरगंज, अंतू निवासी मनीष मिश्र, नौबस्ता, हथिगवां निवासी राकेश कुमार शुक्ल और शाहपुर, रानीगंज के रहने वाले आदित्य यादव पुत्र जितेंद्र यादव ने आनलाइन ठगी की शिकायत की थी।

उपरोक्त मामलों में प्रार्थनापत्र मिलने के बाद तत्काल कार्यवाही करते हुए उड़ाई गई रकम को खातों में होल्ड करवाई गई, इसके पश्चात संबंधित बैंक प्रबंधकों से लिखापढ़ी करते हुए सभी भुक्तभोगियों के खातों में 1,84,221 रुपये वापस करवाए गए।

साइबर सेल प्रभारी ने बताया कि यदि किसी के भी साथ साइबर धोखाध़ड़ी की घटनाएं हों तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। रकम के चले जाने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाएं। इसके अलावा http://cybercrime.gov.in/ पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। इसके साथ ही अपने जिले के या नजदीकी साइबर सेल में संपर्क करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button