अवध

दुकानदारों से पंजीकरण के नाम पर वसूले जा रहे हजारों रुपये, अधिकारी का वीडियो वायरल

गंगापार के सोरांव तहसीस क्षेत्र में बाहरी व्यक्ति से खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा करवाई जा रही वसूली

प्रयागराज (राहुल सिंह). खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के कुछ जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के पंजीकरण के नाम पर जमकर वसूली की जा रही है।  वसूली की रकम दुकान के ऊपर निर्भर करती है और यह 1000 रुपये से लेकर सात हजार रुपये तक हो सकती है। ज्ञातव्य हो कि इस तरह के मामले में प्रमुख सचिव अनीता सिंह ने अपर आयुक्त (खाद्य सुरक्षा), उपायुक्त, समस्त सहाय आयुक्तों को बीते अक्टूबर माह में ही निर्देशित कर चुकी हैं,लेकिन अभी भी बेखैफ वसूली जारी है।

अक्टूबर माह में ही प्रमुख सचिव अनीता सिंह के द्वारा मातहत अफसरों को निर्देशित पत्र में इस बात का बखूबी जिक्र किया गया है कि छोटे-बडे सभी प्रकार के दुकानदारों से 100 रुपये की जगह 700 रुपये, 1500 रुपये के स्थान पर 2000 रुपये, पांच हजार  के स्थान पर सात हजार रुपये तक वसूले जा रहे हैं। जो व्यापारी लाइसेंस के लिए आवेदन करता है तो या तो उसका प्रार्थनापत्र निरस्त कर दिया जाता है या फिर जमा की गई शुल्क की धनराशि अलग मद में डाल दी जती है और व्यापारी को लाइसेंस नहीं मिल पाता।

यह भी पढ़ेंः बाहुबली विजय मिश्र गैंग के एक और अपराधी का ट्रैक्टर जब्त

यह भी पढ़ेंः 11 अल्ट्रासाउंड सेंटर का रजिस्ट्रेशन निरस्त, सीटी स्कैन का पंजीकरण अनिवार्य

यह भी पढ़ेंः सिद्धि प्राप्ति के लिए आशीष दीक्षित ने करवाया खुद का कत्ल, हत्यारोपी दोस्त गिरफ्तार

दूसरी तरफ, गंगापार के सोरांव क्षेत्र में एक खाद्य सुरक्षा अधिकारी का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार पटेल एक बाहरी व्यक्ति पुरुषोत्तम प्रसाद (निवासी बिसानी उर्फ शिकोहाबाद, मऊआइमा) के साथ एक दुकान पर दुकानदार से वसूली के संबंध में बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में दुकानदार द्वारा अपने घर में पड़े शादी-विवाह की समस्या बताता है। इसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी आगे निकल जाते हैं। वीडियो में दुकानदार ने इस बात का भी जिक्र किया है कि उसने इस वर्ष का सुविधाशुल्क चुकता कर दिया है। बावजूद इसके, काफी देर तक खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार पटेल उक्त दुकान पर खड़े रहे।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार पटेल, जिस बाहरी व्यक्ति के साथ उक्त दुकान पर वसूली करने गए थे, वह अपने क्षेत्र में पंडितजी के नाम से मशहूर है। वायरल वीडियो मऊआइमा कस्बे के बताया जा रहा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

वायरल वीडियो के संबंध में सहायक आयुक्त (खाद्य सुरक्षा, द्वितीय) ममता कुमारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच करवाई जाएगी और नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही होगी। कुछ इसी तरह का जवाब सहायक आयुक्त प्रयागराज मंडल संजय कुमार पांडेय ने दिया। संजय कुमार पांडेय ने कहा, यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। इस वीडियो की जांच करवाई जाएगी और  आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल विभाग क्या कार्ऱवाई करता है यह तो समय बताएगा, लेकिन विभागीय जांच और पंजीकरण के नाम पर पूरे जनपद में छोटे से लेकर बड़े व्यापारियों का खूब शोषण हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button