प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). मोहर्रम की दसवीं का जुलूस बुधवार को पूरे अकीदत के साथ निकाला गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुलूस कर्बला ले जाए गए। इसी दरम्यान कुंडा कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक कुंडा के मिया का पुरवा से ताजिया का जुलूस कर्बला ले जाया जा रहा था। रास्ते में बाबूगंज रेलवे क्रासिंग के पास ध्वज में लगी लोहे की पाइप ऊपर से गुजरे रेलवे के ओएचई वायर में छू गई और कंरट की चपेट में आने से ध्वज लेकर चल रहे युवक वासिफ (30) पुत्र वाहिद की मौत हो गई।
वासिफ के करंट की चपेट में आने से जुलूस में शामिल लोग अपनी जान बचाकर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह शव को मौके से हटवाया और चीरघर भेजा।
दूसरी तरफ कुंडा के शेखपुर आशिक में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उच्चाधिकारियों की टीम दिनभर एक्टिव रही। भदरी नरेश उदयप्रताप सिंह को घर में ही तीन दिन के लिए नजरबंद किए जाने के कारण स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। जिस हनुमान मंदिर में राजा उदयप्रताप सिंह ने सामूहिक पूजा और भंडारे की घोषणा की थी, वहां पर सिर्फ एक व्यक्ति को पूजा की अनुमति दी गई।
इस दौरान शेखपुर और मझिलगांव के ताजिया का जुलूस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाला गया। कुंडा में गैर जनपद से भी फोर्स लगाई गई थी। जिलाधिकारी डा. संजीव रंजन और एसपी डा. अनिल कुमार भी कुंडा में बराबर गश्त करते रहे।