MHIS पोर्टल से जोड़े जाएंगे प्रसव, परिवार नियोजन से जुड़े सभी अस्पतालः सीएमओ
MHIS पोर्टल पर की जा रही रिपोर्टिंग और डाटा फीडिंग में तेजी लाने का निर्देश
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शहरी परिवार कल्याण कार्यक्रम को सशक्त बनाने के उद्देश्य से सीएमओ ने निजी क्षेत्र के सेवा प्रदाताओं के साथ बैठक की। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान व पीएसआई इंडिया के सहयोग से यह बैठक तेज बहादुर सप्रू (बेली) चिकित्सालय के धन्वंतरि सभागार में हुई।
अध्यक्षता कर रहे सीएमओ (CMO Prayagraj) डा. आशु पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में वह सभी निजी चिकित्सालय हैं जो परिवार नियोजन व परिवार कल्याण से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं की रिपोर्ट पोर्टल के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को भेज रहे हैं। सभी निजी अस्पताल इसकी रिपोर्टिंग एचएमआईएस पोर्टल पर अवश्य करें। इससे परिवार नियोजन सेवाएं, प्रसव एवं टीकाकरण सूचना स्वास्थ्य विभाग को समय से प्राप्त हो सकेंगी।
UPPCL व UPSIDCO के प्रोजेक्ट मैनेजर से स्पष्टीकरण तलब, एक का वेतन रोका |
Lucknow कोर्ट में मुख्तार के करीबी गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या |
सीएमओ (CMO) ने कहा कि जनपद के 51 निजी चिकित्सालय के संचालक जो कि एचएमआईएस पोर्टल (MHIS Portal) पर पंजीकृत हैं। सभी चिकित्सक व स्टाफ समझ लें कि परिवार नियोजन व परिवार कल्याण से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं का डाटा विभाग सिर्फ इसलिए मांगा जा रहा है ताकि जो लोग निजी चिकित्सालयों में संबंधित परिवार नियोजन से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया है, उसकी जानकारी विभाग के पास रहे।
इससे परिवार नियोजन के विषय में पूर्ण जानकारी एकत्रित कर विभाग समुचित रिपोर्ट तैयार कर सकेगी। पोर्टल पर रजिस्टर्ड सभी 51 चिकित्सालयों से प्राप्त हो रही रिपोर्ट को और बेहतर करने की आवश्यकता है।
सीएमओ ने कहा, यदि सभी निजी चिकित्सालय ससमय सही रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करेंगे तभी जनपद परिवार नियोजन की रैंकिंग में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही जनपद के सभी प्रसव, परिवार नियोजन एवं टीकाकरण की सेवाएं देने वाले चिकित्सालयों को भी इस पोर्टल पर जोड़ा जाएगा।
भोपाल गैस त्रासदी तो याद ही होगी, इसलिए इन बातों का विशेष रूप से रखें ध्यान |
हिंदू से अच्छा कोई दोस्त और भारत से अच्छा कोई देश नहीः शहनवाज हुसैन |
डा. रावेंद्र ने कहा कि अस्पताल प्रसव, नवजात टीकाकरण, परिवार नियोजन की सुविधाओं में आने वाले मरीजों का डेटा जरुर भरें। 42 दिन में होने वाली मैटरनल डेथ को भी जरुर अंकित करे। यह रिपोर्ट भारत सरकार के पोर्टल हेल्थ मैनेजमेंट एंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) पर अपलोड की जाती है, जिससे जनपद की रैंकिंग निर्धारित होती है। डाटा फीडिंग में समस्या होने पर डाटा मैनेजर से संपर्क कर सकते हैं।
नीरज कुमार जायसवाल (जिला एचएमआईएस पोर्टल ऑपरेटर) ने कहा कि यह भारत सरकार का महत्वपूर्ण पोर्टल है, जिसमें पारदर्शिता के साथ सही जानकारी भी है। उन्होंने कहा कि फार्मेट में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिससे जानकारी को और बेहतर करने का प्रयास किया गया ताकि रिपोर्टिंग में कोई गलती न होने पाए। बैठक में डीपीएम विनोद सिंह, सभी प्राइवेट नर्सिंग होम, अस्पताल के संचालक, चिकित्सक व स्टाफ सहित पीएसआई इंडिया से कृति पाठक व अशरफ हुसैन अंसारी, मुकेश श्रीवास्तव, सीफार के प्रतिनिधि मौजूद रहे।