ग्राहकों की संतुष्टि ही बैंक आफ बड़ौदा की पहली प्राथमिकताः प्राची
प्रयागराज (धीरेंद्र केसरवानी). आज के समय में प्रत्येक परिवार का नाता किसी न किसी बैंक से है। डिजिटल हो रहे भारतीय समाज को उसकी जरूरतों के अनुकूल बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है। यह बातें बैंक आफ बड़ौदा की क्षेत्रीय धन प्रबंधक प्राची ने कही।
बैंक ऑफ बड़ौदा की शिवगढ़ शाखा परिसर में बुधवार को ग्राहकों और बैंक अधिकारियों की एक परिचयात्मक बैठक आयोजित की गई। बतौर चीफ गेस्ट क्षेत्रीय धन प्रबंधक प्राची ने कहा कि आज के समय में जिस तरह से बैंकिंग सेक्टर में आम जनमानस का झुकाव बढ़ा है, उसे देखते हुए हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। हम ग्राहकों की उम्मीदों परख रे उतरें, उनको अच्छी से अच्छी और आसान बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराएं, यह हमारी पहली प्राथमिकता है और बैंक आफ बड़ौदा सदैव इस दिशा में प्रयासरत रहता है।
मैनेजर ने ही रची लूट की साजिश, 24 घंटे में नगदी के साथ आरोपी सूरज बिंद गिरफ्तार |
13 मवेशियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, दो वाहनों में की जा रही थी तस्करी |
परिचयात्मक बैठक में क्षेत्रीय धन प्रबंधक प्राची ने ग्राहकों से उनका अनुभव भी जाना और उसमें सुधार किए जाने की बात कही। कहा कि ग्राहकों को और बेहतर बैंकिंग सुविधा देने के उद्देश्य से इस तरह की बैठक प्रत्येक माह आयोजित की जाती है, ताकि ग्राहकों के अनुभवों से हम अपनी सुविधा में निरंतर सुधार करते रहें औरलोगों की समस्याओं का समाधान हो सके।
शाखा प्रबंधक अभिषेक द्विवेदी ने भी उपभोक्ताओं से बैंको के माध्यम से अधिक से अधिक लेनदेन की बात कही, साथ ही बैठक में आने के लिए उपभोक्ताओं का आभार व्यक्त किया। बैठक में उपभोक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर मनीष सिंह, विनय, दीपिका, लवकुश, सुनील, रामदेव मौर्य, अवधेश मौर्य प्रधान, विजय गुप्ता, विजय पटवा, रंजीत केशरवानी, धीरेंद्र, यूसुफ, शंकर जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
नाबालिग से दुष्कर्म का वांछित शिवराजपुर से गिरफ्तार |
Mission Shakti: ‘शक्ति दीदी’ का हो साथ, तो चिंता की क्या बात |