अवध

इलाज के लिए नहीं लगाना होगा मुख्यालय का चक्करः सांसद केशरी देवी पटेल

शिवराजपुर में सद्गुरु हास्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर का शुभारंभ

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). इलाज की जरूरत हर किसी को पड़ती है। लोगों को समय से और सस्ता इलाज सुलभ हो, शिवराजपुर (शंकरगढ़) क्षेत्र में इसकी जरूरत काफी समय से महसूस की जा रही थी। यह बातें फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल ( MP Keshari Devi Patel) ने कही। रविवार को शिवराजपुर में सद्गुरु हास्पिटल एवं क्रिटिकल केयर सेंटर का उद्घाटन करने पहुंची थी। फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल एवं पूर्व विधायक दीपक पटेल ने संयुक्त रूप से हास्पिटल का उद्घाटन किया।

 MP Keshari Devi Patel ने कहा, यह हास्पिटल न सिर्फ शंकरगढ़ क्षेत्र के लिए बल्कि समीपवर्ती मध्य प्रदेश के सीमावर्ती गांवों केलोगों के लिए वरदान साबित होगा। मध्य प्रदेश के सीमावर्ती गांवों के लोग हाट-बाजार के लिए भी शंकरगढ़ आते हैं, ऐसे में यह हास्पिटल उन लोगों के लिए वरदान साबित होगा। लोगों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय की दौड़ नहीं लगानी होगी।

जलधारा के साथ शिव को अर्पित करें बिल्वपत्र, पूरी होगी मनोकामना
India Post Payments Bank: मात्र 299 रुपये में पाएं 10 लाख का दुर्घटना बीमा

हास्पिटल के प्रबंधक डा.प्रताप सिंह ने कहा कि शिवराजपुर जैसे क्षेत्र में हास्पिटल खोलने का मुख्य मकसद ग्रामीण क्षेत्र को चिकित्सकीय सुविधा को उपलब्ध कराना है। आज भी बहुसंख्यक लोगों को इलाज नहीं मिल पाता। इस हास्पिटल में यहां सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, प्लास्टिक सर्जरी के साथ तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी। चिकित्सा के नाम पर किसी भी क्षेत्रवासी का शोषण न होने पाए, इसी सोच के साथ इस हास्पिटल की नींव रखी गई है।

उद्घाटन समारोह को पूर्व विधायक दीपक पटेल ने भी संबोधित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. कंचन सिंह, प्रमुख निर्मला देवी, कुंवर बहादुर सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य गुलाब सिंह, प्रबंधक डा. प्रताप सिंह, दीपिका सिंह, कुंजनलाल मिश्र, पंडित त्रियुगीकांत त्रिपाठी, दिनेश सिंह, लक्ष्मी सिंह, राम सिंह, मान सिंह, सनद मिश्र, प्रधान परमेश्वर सिंह, दिवाकर सिंह तमाम लोग मौजूद रहे।

शौच के लिए घर से बाहर निकली किशोरी से दुष्कर्म, बहन की ससुराल आई थी पीड़िता
दूध से फैट निकालने वाली मशीन के साथ चोर गिरफ्तार, डेयरी से हुई थी चोरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button