प्रयागराजः निरीक्षण में 92 शिक्षक मिले गैरहाजिर, 81 विद्यालयों में 50 फीसद से कम उपस्थिति
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के निर्देश पर चलाए गए अभियान के दौरान विभिन्न परिषदीय विद्यालयों के 92 शिक्षक गैरहाजिर ( teachers found absent ) पाए गए हैं। डीएम के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ बीईओ और एआरपी ने अलग-अलग परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया था।
बीएसए और बीईओ के औचक निरीक्षण में कई विद्यालयों में बच्चों की संख्या भी 50 फीसद से कम पाई गई है। 50 फीसद से कम उपस्थिति वाले 81 विद्यालयों को नोटिस जारी किया गया है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा है कि प्रत्येक दशा में सुबह 8.45 बजे सुबह से शाम 3.30 बजे तक विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है। इसके अलावा विद्यालय समय से खुलना चाहिए। विद्यालयों की शैक्षिक व्यवस्था, मिड डे मील, साफ-सफाई में कोई कोताई स्वीकार नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः एयर इंडिया और बोइंग सौदे का नरेंद्र मोदी और बाइडेन ने किया स्वागत
यह भी पढ़ेंः ADR Report: भाजपा को चंदा के रूप में मिला 614 करोड़ रुपया
यह भी पढ़ेंः परेड ग्राउंड में एक मार्च को होगी 1000 से अधिक जोड़ों की शादी
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के निर्देश के क्रम में जनपद के कुल 576 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें उनके अलावा संबंधित विकास खंड के बीईओ और एआरपी की टीमों को लगाया गया था। निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर मिले 92 शिक्षक-शिक्षिकाओं को नोटिस देकर तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
संपूर्ण समाधान दिवस पर आईं 45 शिकायतें
प्रयागराज. नगर निगम के आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग द्वारा जन सुनवाई करते हुए शिकायतें सुनी गईं। मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई ‘संभव’ में कुल 45 शिकायतें प्राप्त हुईं। जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के लिए नगर आयुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा, शिकायतों का निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलिता न बरती जाए। ‘संभव‘ जनसुनवाई बैठक के दौरान अपर नगर आयुक्त अमरीश कुमार बिंद, जोनल अधिकारी अमरजीत यादव, संजय ममगई, मदन गोपाल, नीरज सिंह, पर्यावरण अभियंता उत्तम वर्मा, मुख्य अभियंता सतीश कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अभिषेक सिंह, मुख्य नगर लेखा परीक्षक बालेंदु मिश्र, पशुधन अधिकारी डा. विजय अमृत राज, अधिषाशी अभियंता विद्युत राधेकृष्ण लाल, सहायक अभियंता स्वप्निल जैन और कार्यालय अधीक्षक अनुपमा श्रीवास्तव मौजूद रहीं।