स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास करती हैं प्रतियोगिताएः रोहित केसरवानी
प्रयास शिक्षण संस्थान में गांधी व शास्त्री जयंती पर हुई प्रतियोगिता
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में प्रयास शिक्षण संस्थान में हिंदी व्याकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में यमुनापार के कई विद्यालयों के बच्चों ने सहभागिता की प्रतियोगिता में टाप टेन स्थान पर आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रोहित केसरवानी ने पुरस्कार वितरण करते हुए बच्चों को आगे बढ़ने के लिए शुभ कामना सहित उपहार भेंट किए। कहा, इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों के अंदर सीखने की ललक पैदा करती हैं। बच्चे में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। व्यापार मंडल अध्यक्ष मूलचंद गुप्ता ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है। वही हमको आगे बढ़ा सकती है। हमारी एकता और अखंडता को कायम रख सकती है। सुरेश भाई ओम शांति ने अपना गीत -भारत फिर भरपूर बनेगा कोई नहीं कमी होगी, प्रस्तुत किया।
यह भी पढ़ेंः Union Minister Anurag Thakur ने संगम तट पर की सफाई
दीपक नीर ने प्रतिभागियों और विद्यार्थियों को संदेश दिया कि समाज में फैल रही बुराइयों को दूर करने के लिए हमें हिंदी को बढ़ावा देना होगा। हमें पश्चिमी सभ्यता से दूर रहने के लिए अपनी भारतीय संस्कृत को आगे करना होगा। कविवर रवींद्र साहिल ने अपनी कविताएं प्रस्तुत की। प्रतियोगिता के निर्देशक और शिक्षण संस्थान के संचालक रमेश चंद केसरवानी का कहना रहा कि महात्मा गांधी हमेशा हिंदी को बढ़ावा देते थे और हिंदी के लिए उन्होंने बहुत बड़ा काम किया, किंतु उनके समय में हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं बन पाई। आज हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हिंदी को उचित सम्मान देते हुए राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलाने के लिए आह्वान करना चाहिए।
शिक्षण संस्थान के प्रबंधक पूजा केसरवानी ने बच्चों को आशीष दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मूलचंद गुप्ता डॉक्टर प्रेमचंद केशरवानी, सुरेश भाई ओम शांति, रोहित केसरवानी, दीपक नीर राहुल केसरवानी, सुयेश दत्त त्रिपाठी, इमरान अहमद सहित कई अभिभावक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः कक्षा चार के छात्र किशन कुमार ने सुनाया 75 का पहाड़ा
अंकुश पहले, जेसिका दूसरे स्थान परः हिंदी व्याकरण प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों में से प्रथम स्थान अंकुश, दूसरा स्थान जेसिका मिश्रा और तीसरा स्थान रुचि मिश्रा ने प्राप्त किया। चतुर्थ स्थान खुशी त्रिपाठी का, पंचम स्थान अभिषेक सिंह, षष्टम स्थान सुहानी त्रिपाठी, सप्तम स्थान आयुषी केसरवानी, अष्टम स्थान पर संयुक्त रूप से प्रिया केसरवानी और शिव शंकर द्विवेदी, नवम स्थान पर शिवम प्रजापति और पल्लवी सिंह, दशम पर राहुल सिंह और अंजनीश सिंह रहे।
राजा कमलाकर टाप टेन की सूची मेंः इसके अलावा अनन्या लूथरा, मानवी केसरवानी, आकांक्षा राठौर, राज तिवारी, नवीन त्रिपाठी, संध्या, शुभी गुप्ता, अनुराग, अमर त्रिपाठी, स्नेहा केशरवानी, सिद्धार्थ कृष्णानी और नमन चौधरी ने विशिष्ट स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में राजा कमलाकर इंटर कॉलेज प्रथम 10 स्थान पर रहा और विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी कैंब्रिज हाई स्कूल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर शंकरगढ़, न्यू चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल और महर्षि दयानंद शिक्षा निकेतन, डीएवी सरदार पटेल इंटर कॉलेज और एल आर एस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी रहे।