प्राइवेट हास्पिटल और पैथालॉजी संचालक UDSP पोर्टल पर करवाएं पंजीकरण
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). जिले के सभी निजी अस्पतालों, पैथालाजी सेंटर और नर्सिंग होम संचालकों को यूडीएसपी (UDSP) पोर्टल पर अविलंब पंजीकरण के लिए निर्देशित किया गया है। सीएमओ डा. जीएम शुक्ल ने बताया कि सात जून, 2023 तक उक्त सभी संस्थान UDSP पोर्टल पर पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करवाएं।
सीएमओ ने बताया कि चिकित्सक की एचपीआर आईडी बनाने के लिए संस्थान के पैथालाजिस्ट, एमबीबीएस चिकित्सक की डिग्री, पंजीकरण का प्रमाण पत्र, आधार की छायाप्रति व आधार से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। एचएफआर आईडी के लिए संचालक या मैनेजर के आधार की छायाप्रति, आधार से लिंक मोबाइल नंबर लगेगा।
समस्या समाधान से फरियादी का संतुष्ट होना बहुत जरूरीः जिलाधिकारी |
डेंगू नियंत्रणः सफाई अभियान की निगरानी को करें ड्रोन का इस्तेमाल |
पोर्टल पर पंजीकरण में किसी भी असुविधा के लिए सीएमओ कार्यालय के आईडीएसपी यूनिट में संपर्क किया जा सकता है। सीएमओ ने कहा कि निजी चिकित्सालय (private hospital), पैथालॉजी (pathology) और नर्सिंग होम संचालक यूडीएसपी पोर्टल labs.udsp.in/ & facility.udsp.in/ पर अपने संस्थान का पंजीकरण कराना सुनिश्चित कराएं।
मजीदिया इंटर कालेज में रोजगार मेला का आठ जून को
प्रयागराज. क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा विधानसभा शहर पश्चिमी क्षेत्र में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। आठ जून को यह मेला मजीदिया इस्लामिया इंटर कालेज परिसर में पूर्वाह्न दस बजे से लगेगा। इस मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियां सोनाटा फाइनेंस, बजाज कैपिटल इंश्योरेंस, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स एंड आयुर्वेदिक एवं डस्की स्टैलियन कंसल्टेंसी आदि द्वारा विभिन्न पदों पर साक्षात्कार लिया जाएगा। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जिनकी आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के मध्य है, वह रिक्तियों का विवरण सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in/ से प्राप्त कर सकते हैं।
Balasore में 24 घंटे से नानस्टाप चल रहा रेस्क्यू आपरेशन, 288 हुई मृतकों की संख्या |
कफन में लिपटा बेटे का शव देख फटा कलेजा, फंदे पर लटका मिला था रोहित |