प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छह अक्टूबर को प्रयागराज आ रहे हैं। वह कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेंगे। लगभग छह घंटे के प्रवास के दौरान सीएम संत समाजके साथ भी संवाद करेंगे।
छह अक्टूबर को सीएम मोटर बोट के द्वारा संगम नोज़ जाएंगे, जहां पर दर्शन-पूजन के साथ-साथ निरीक्षण भी करेंगे। इसके बाद किलाघाट और फिर अक्षयवट तक जाएंगे, जहां अक्षयवट में पातालपुरी और सरस्वती कूप के दर्शन एवं निरीक्षण का कार्यक्रम है। अक्षयवट से लेटे हुए हनुमान मंदिर में दर्शन एवं कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
इसके पश्चात परेड मैदान में आयोजित बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक में महाकुंभ 2025 के प्रबंधन एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेंगे, साथ ही संत समाज एवं अखाड़ा परिषदों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे। इसमें सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि और उनके प्रतिनिधि शामिल होंगे।
परेड स्थल से सीएम आईसीसीसी सभागार में महाकुंभ 2025 के कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे, जहां महाकुंभ-2025 के लोगो, वेबसाइट और मोबाइल एप का अनावरण किया जाएगा। इस दौरान महाकुंभ की तैयारियों के साथ-साथ यातायात व सुरक्षा व्यवस्था का रोडमैप संबंधितअधिकारियों के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा, साथ ही सुझाव लिए जाएंगे। आईसीसीसी सभागार से सीएम भारद्वाज आश्रम जाएंगे।
भारद्वाज आश्रम से आईईआरटी सेतु के पास आगमन एवं स्थलीय निरीक्षण करेंगे। सीएम के द्वारा लेप्रोसी चौराहे से नैनी रेलवे स्टेशन रोड, प्रयागराज-छिवकी रेलवे स्टेशन रोड, अरैल घाट स्थित बेनी माधव मंदिर एवं अरैल घाट के निरीक्षण का प्रोग्राम है।