ग्रामीणों ने लिया संकल्प, भारत को बनाएंगे आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र
सांसद प्रतिनिधि के रूप में आलोक गुप्ता ने गिनाईं योजनाएं, जन-जन से विकास योजनाओं का लाभ उठाने की अपील
प्रयागराज. केंद्र सरकार की तरफ से निकाली गई विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार को यमुनापार के शंकरगढ़ में थी। प्रथम पहर में क्षेत्र के मवइया पहलवान और दूसरे पहर अकौरिया में जनसभा के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उनका लाभ उठाने का आह्वान किया गया। एलईडी स्क्रीन वाले प्रचार वाहन के जरिए लोगों को लाभ उठाने का प्रोसेस भी समझाया गया, साथ ही भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलाई गई।
प्रयागराज सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी के प्रतिनिधि के रूप में आलोक गुप्ता ने संकल्प यात्रा का स्वागत किया और यात्रा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर रोशनी डाली। समाजसेवी आलोक गुप्ता ने कहा कि किसी भी योजना के संचालन का उद्देश्य तभी पूरा होता है, जब वह पात्रों के काम आए। विकसित भारत संकल्प यात्रा इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए निकाली गई है।
कोनियाः अंतरजनपदीय कुश्ती में पहलवानों ने दिखाया दम, मिला इनाम |
तुलसीकला पहुंची ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’, ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत |
आलोक ने कहा, केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा हर वर्ग और क्षेत्र की जरूरतों के अनुसार विविध प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जरूरत है कि उसके प्रचार-प्रसार और उसका लाभ जन-जन तक पहुंचाने की। संकल्प यात्रा के स्वागत में आए ग्रामीणों को उन्होंने ग्रामीण आजीविका मिशन, आवास, पेंशन, उज्ज्वला, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, आयुष्मान कार्ड, गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं, विधवा-विकलांग पेंशन आदि की जानकारी दी।
मवइया पहलवान में निर्मित अमृत सरोवर पर आयोजित कार्यक्रम में राजस्व, स्वास्थ्य, विकास, शिक्षा विभाग के द्वारा लोगों को जागरुक किया गया। इसी क्रम में अकौरिया में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। मवइया पहलवान में एडीओ सहकारिता लल्लन प्रसाद, वीडीओ बलवंत चौहान, कृषि विभाग से अनिल कुमार, केशवप्रसाद, स्वास्थ्य विभाग से अभिषेक जायसवाल, सिंधू सिंह, गुलाब सिंह, भुवाल सिंह, शेख असलम, अखिलेश, मनीष राजेंद्र सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।