प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नगर पंचायत लालगोपालगंज के इमामगंज मोहल्ला में गुब्बारा फुलाने के दौरान पांच वर्षीय एक बालिका की मौत हो गई। बताया जाता है कि गुब्बारा फुलाने के दौरान फट गया और उसका कुछ पार्ट गले में जाकर फंस गया। इससे बालिका की सांस लेने वाली नली पूरी तरह से चोक हो गई और जब तक परिजन कुछ समझ पाते, दे हो चुकी थी।
जानकारी के मुताबिक लालगोपालगंज के इमामगंज निवासी रईस अहमद की बेटी नाजरीन बानो (निवासी फतूहा, उतरांव) अपनी पांच वर्षीय बेटी शहरीन के साथ मायके आई थी। बुधवार को शहरीन गुब्बारे के साथ खेल रही थी। गुब्बारा फुलाने के दौरान ही फट गया और उसका कुछ हिस्सा गले में जाकर चिपक गया।
अचानक सांस रुकने की जानकारी होते ही परिजन स्थानीय डाक्टर के पास पहुंचे, जहां से शहरीन को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन शहरीन को लेकर जिला अस्पताल जा रहे थे, लेकिन पहुंचने से पहले ही उसके प्राण-पखेरू उड़ गए।
सूचना मिलते ही नाजरीन के ससुराल पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए। बाद में बालिका का शव लेकर ससुराल पक्ष के लोग फतूहा, उतरांव गए। बेटी की मौत से ननिहाल के साथ-साथ उसके घर फतूहा में भी मातम पसरा हुआ है। नाजरीन बानो का विवाह फतूहा, उतरांव निवासी इमरान के साथ हुआ है।