नुक्कड़ नाटकः “डेंगू का इंटरव्यू” देखने को उमड़ी भीड़
नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्था के कलाकारों ने संचारी रोगों के प्रति किया जागरुक
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नगर निगम एवं नीलकंठ एसडब्ल्यूएम प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक “डेंगू का इंटरव्यू” प्रस्तुत कर लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति जागरुक किया। नुक्कड़ नाटक का मंचन शहर के विभिन्न स्थानों पर किया गया। पहला नुक्कड़ नाटक राजरूपपुर स्थित कांशीराम कॉलोनी, दूसरा नुक्कड़ नाटक मीरापुर स्थित शिवचरन दास कन्हैया लाल इंटर कालेज में किया गया।
इस नुक्कड़ नाटक में कलाकारों ने डेंगू फैलने का कारण, उसके लक्षण और उपचार के तरीकों को अपने सशक्त अभिनय के माध्यम से दर्शकों को बताया। कलाकार खुद डेंगू एवं अन्य मच्छर बनकर लोगों को अपने प्रकोप के बारे में बता रहे थे।
यह भी पढ़ेंः सरकारी अस्पताल में निजी अस्पतालों से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्धः ओपी सिंह
यह भी पढ़ेंः EWS कोटे पर सुप्रीम अदालत ने लगाई मुहर, मिलता रहेगा गरीबों को आरक्षण
रिपोर्टर बना एक कलाकार बताता है कि मच्छर का प्रकोप दिनों दिन पूरे शहर में बढ़ता जा रहा है और ऐसे में समझदारी के साथ और जागरूकता के साथ ही उसका सामना किया जा सकता है। इसलिए ‘ जन-जन का एक ही नारा, डेंगू मुक्त हो शहर हमारा‘, का संदेश दिया।
नुक्कड़ नाटक के निर्देशक कृष्ण कुमार मौर्य ने बताया इस तरह के आयोजन शहर के सभी शैक्षिक संस्थानों में पूरे सप्ताह भर किए जाएंगे, जिसमें छात्र-छात्राओं को संचारी रोग के बारे में जागरूक किया जाएगा। कलाकारों में कनिष्क सिंह, पिंटू प्रयाग, प्रदीप कुमार, शिवकुमार एवं अरविंद यादव शामिल रहे। कार्यक्रम का संयोजन नीतिश कुशवाहा एवं हर्ष श्रीवास्तव का रहा।