पूर्वांचलराज्य

45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा पारः सड़कों पर दिखा कर्फ्यू सा नजारा

कूलर और पंखे भी फेंक रहे बदन झुलसाने वाली हवा, अभी कुछ दिन तक और झेलनी पड़ेगी सूरज की तपिश

भदोही (संजय सिंह). गर्मी अब बर्दाश्त के बाहर हो चुकी है। सुबह का धुंधलका छंटने के बाद ही गर्मी परेशान करने लगती है। इधर, कुछ दिनों से सूरज की तपिश के साथ उमस ने भी हाल-बेहाल कर रखा है। सोमवार की सुबह से ही तेज धूप के कारण बदन झुलस रहा था। दोपहर होते-होते हालात और बिगड़ गए।

कूलर और पंखा में दुपहरी बिताने वाले भी पसीने से तरबतर रहे। हालांकि, एसी वालों को बाहर की गर्मी छू भी नहीं पाई। पिछले कई दिनों से तापमान लगातार 45 डिग्री के ऊपर बना हुआ है। सोमवार को तेज धूप और गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को परेशान कर दिया। गर्मी के कारण दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। ऐसा लगा, जैसे कर्फ्यू लग गया हो। बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं।

शाम होने पर बाजार में भीड़ नजर आ रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत उन्हे हो रही है, जो लोग सुबह से दिनभर बाहर रहकर मेहनत-मजदूरी करते हैं। गर्मी के बीच बिजली की आंख-मिचौनी भी लोगों की परेशानी को बढ़ा रही है। दोपहर के समय बिजली भी गुल हो जा रही है।

घर से बाहर थोड़ी दूर चलने पर लोग छांव की तलाशने में जुट जा रहे हैं। पानी पीने के बाद कुछ ही पल राहत मिल रही थी। बढ़ते तापमान के कारण लोग तरह-तरह की बीमारी की चपेट में आने लगे हैं। गांवों में लोगों को पेड़ के नीचे आराम मिलता है, लेकिन तेज व गर्म हवाओं के झोकों के कारण पेड़ों के नीचे रहना भी मुश्किल हो गया है।

सूरज की तपिश से सड़कों पर  सन्नाटा पसर सा जाता है जिससे हीट स्ट्रोक का खतरा है। इस बार अप्रैल से ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था, जो अब तक अनवरत जारी है। इसका सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। छोटी-मोटी समस्याओं के अलावा धूप की तपिश और लू के थपेड़ों से हीट स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ा गया है। गर्मी से लोग त्राहि-त्राहि करने लगे हैं।

सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रहा।  सोमवार को दिन भर गर्म हवाएं चलीं। लोगों का बाहर निकलना मुश्किल बना रहा। बाजार में कामकाजी लोग ही नजर आए। लोगों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में कूलर भी काम नहीं कर रहा है। वहीं लू चलने से उडऩे वाली धूल से भी लोगों को परेशानियों का सामना पड़ रहा है। मौसम विशेषज्ञों का कहन हैकि अभी कुछ दिन तक इसी तरह का मौसम बने रहने का अनुमान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button