प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सोमवार को यमुना नदी में नहाने गए दो किशोर डूब गए। यह हादसा अतरसुइया थाना क्षेत्र के दरियाबाद में स्थित जोगीघाट पर हुआ। दो किशोरों के डूबने की जानकारी होते ही मौके पर लोगों का मजमा लग गया। स्थानीय मल्लाहों ने तलाश शुरू की। तब तक गोताखोर भी पहुंच गए। घंटो चली तलाश के बाद दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
जानकारी के मुताबिक रोशनबाग के रहने वाले दो किशोरवय दोस्त सैफ और रोमन सोमवार को यमुना नदी में स्नान करने के लिए जोगीघाट गए थे। नहाने के दौरान ही दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। दोनों को डूबता देख घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे, लेकिन दोनों पकड़ से दूर जा चुके थे।
इसके बाद घाट पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मुकामी पुलिस के साथ गोताखोरों कीटीम मौके पर पहुंच गई और दोनों की तलाश शुरू की गई। काफी तलाश के बाद दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाहर निकाले जाने के बाद दोनों को चीरघर भेजने की तैयरी हो रही थी, इसी दरम्यान एक किशोर के मुंह से पानी निकलने पर उसके जीवित होने की संभावना जग गई। इस पर पुलिस टीम उसे लेकर अस्पताल चली गई। जबकि दूसरे का शव चीरघर भेज दिया गया।
दूसरे दिन गंगा से निकला छात्रा का शव
दूसरी तरफ शिवकुटी थाना क्षेत्र में गंगा में डूबी छात्रा का शव दूसरे दिन सोमवार को निकाला जा सका। जानकारी के मुताबिक तेलियरगंज के रहनेवाले गोपाल पांडेय की बेटी गौरी (10), गीतांजलि (7) और राकेश की बेटी सेजल (7) परिवार के साथ रविवार की शाम को हनुमान छुहारा मंदिर गंगा में नहा रही थीं। इसी दौरान तीनों गंगा में डूबने लगीं। आसपास के लोगों ने प्रयास कर गौरी और सेजल को निकाल लिया, पर गीतांजलि का पता नहीं चला।
रात हो जाने के कारण खोजबीन बंद करनी पड़ी और सोमवार को सुबह फिर से तलाश शुरू की गई और लगभग साढ़े नौ बजे गीतांजलि का शव गंगा से बाहर निकाला गया।
One Comment