अवध

शंकरगढ़ः चेयरमैन पद के लिए सपा, भाजपा और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने किया नामांकन

सपा, भाजपा और आम आदमी पार्टी के अलावा तीन निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल

नगर पंचायत के 12 वार्ड में सभासदी के लिए 63 दावेदारों ने नामांकन पत्र किया दाखिल

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन था। नामांकन के लिए जनपद भर में बनाए गए स्थलों पर सोमवार को भारी गहमागहमी देखने को मिली। कहीं-कहीं टिकट मिलने पर लोगों ने पार्टी के सिंबल पर पर्चा दाखिल किया तो कहीं पर पार्टी का टिकट नहीं मिलने पर निर्दल प्रत्याशी के रूप में भी मोर्चा खोल दिया गया है। नगर पंचायत शंकरगढ़ में भी चेयरमैन पद के लिए आधा दर्जन दावेदार सामने आए हैं। इसमें भाजपा की तरफ से अंजू देवी, सपा की तरफ से कंचन कुमारी ने पर्चा भरा है, जबकि आम आदमी पार्टी की तरफ से शिखा समद्दार ने दावेदारी पेश की है।

इसके अलावा तीन निर्दल प्रत्याशी के रूप में पूर्व चेयरमैन लीला देवी, कुसुम कली और पार्वती देवी चुनाव मैदान में हैं। यहां उल्लेखनीय है कि आम आदमी से पर्चा भरने वाली शिखा समद्दार ने पहले सपा की तरफ से पर्चा दाखिल किया था, लेकिन ऐन वक्त पर उनको टिकट नहीं मिला और कंचन कुमारी को सपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया।

 नामांकन से पहले प्रत्याशियों ने भगवान की चौखट पर लगाई हाजिरी, मांगा आशीष
 अतीक ब्रदर्स के हत्यारोपियों की बदली गई जेल, हमीरपुर में शनी के घर बढ़ाई गई सुरक्षा

नगर पंचायत के दर्जनभर वार्डों में सभासद के लिए भी खासी मारामारी देखने को मिली। वार्ड सभासदे के दर्जनभर पदों के लिए कुल 63 लोगों ने पर्चा भरा है। सभासद पद के लिए वार्ड संख्या एक से चार, वार्ड दो से आठ, तीन से तीन प्रत्याशी, वार्ड चार से छह, पांच से चार, वार्ड छह से दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

इसी तरह वार्ड संख्या सात से कुल नौ प्रत्याशी, वार्ड संख्या आठ से छह, वार्ड संख्या नौ से पांच, दस से छह, वार्ड संख्या 11 से तीन और वार्ड संख्या 12 से सात दावेदार नामांकन के लिए बारा तहसील पहुंचे थे। यदि सभासद के प्रत्याशियों का औसत देखें तो प्रत्येक सीट पर पांच-पांच दावेदार किस्मत आजमा रहे हैं।

प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री और नामांकन 11 अप्रैल से शुरू हुई थी, जो आज (17 अप्रैल) समाप्त हो गई। अब कल यानी 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच, 20 अप्रैल को नाम वापसी होगी और 21 अप्रैल को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। इसके बाद सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार में लग जाएंगे। मतदान चार मई और मतगणना 13 मई को पूरे प्रदेश में एक साथ होगी।

 मनुष्य को अहंकार की परछाई से भी बचना चाहिएः शिवश्याम महराज
कालीननगरी में पहले दिन 553 दावेदारों ने खरीदा नामांकन पत्र

92 लोगों ने नपं दफ्तर से लिया था नोड्यूजः नामांकन  प्रक्रिया को संपन्न करवाने में बीडीओ, बीईओ, एडीओ समेत तमाम विभागों के अधिकारी और कर्मचारी लगाए गए थे। नगर पंचायत शंकरगढ़ में चेयरमैन और सभासद पद का चुनाव लड़ने के लिए संबंधित इकाई (नगर पंचायत शंकरगढ़) से नोड्यूज (अदेयता प्रमाणपत्र) लेना पड़ता है। नगर पंचायत शंकरगढ़ कार्यालय की तरफ से कस्बे के कुल 92 लोगों को नोड्यूज जारी किया था। जबकि नामांकन 69 लोगों ने किया है। इस तरह 23 लोगों ने अदेयताप्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद भी नामांकन नहीं किया। उम्मीद लगाई जा रही थी कि चेयरमैन पद आधा दर्जन से अधिक दावेदार सामने आएंगे, लेकिन कुल छह प्रत्याशी ही सामने आए। इसी तरह वार्डों में सभासद पद के लिए वार्ड संख्या 12, 11, 10, दो, चार, सात, आठ में ज्यादा गहमागहमी देखने को मिल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button