सप्ताह में दो दिन क्षेत्रवासियों से मिलेंगे MLA डा. वाचस्पति, गौहनिया में खोला कार्यालय
जनता-जनार्दन की सेवा और उनकी समस्याओं का निराकरण मेरी पहली प्राथमिकताः वाचस्पति
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). विधानसभा बारा की जनता के समस्याओं के निराकरण के लिए विधायक बारा डा. वाचस्पति एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु वाचस्पति ने जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया। सोमवार को गौहनिया के अग्रसेन विहार कालोनी के ठीक सामने करमा रोड़ पर विधि-विधान से देवी का पूजन करते हुए विधायक ने सपत्नीक कार्यालय का फीता काटा।
विधायक बारा डा. वाचस्पति ने कहा बारा क्षेत्र की जनता-जनार्दन की समस्याओं को समयबद्ध तरीके से हल करने के लिए जनसंपर्क कार्यालय जनता को समर्पित कर रहा हूं। जनता की समस्याओं का प्रतिदिन कार्यदिवस प्रमुख के माध्यम से सुना एवं निस्तारित किया जाएगा। प्रत्येक सप्ताह के बुधवार और शनिवार को जनता एवं कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनने खुद उपस्थित रहूंगा।
विधायक ने कहा, बारा के जनता की सेवा और उनकी समस्याओं को दूर करना मेरा पहला दायित्व है। सोमवार को कार्यालय उद्घाटन के पश्चात लोगों की समस्याएं भी सुनी गईं। इस अवसर पर भाजपा से जिला उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, जिला मंत्री प्रकाश शुक्ल प्रचंड, कमलेश त्रिपाठी, जिला सह-संयोजक उमेश शुक्ला, मंडल अध्यक्ष जगत नारायण शुक्ल, अंजनी लाल, आईटी से मिथिलेश पांडेय, अपनादल से फूलचंद्र पटेल, गोकुल प्रसाद पटेल, संदीप पटेल, राजकुमार पटेल, गुड्डू सिंह, निषाद पार्टी से श्यामू निषाद, अर्जुन कुमार कुशवाहा, उमाशंकर बिंद, सुभाष, अशोक कुशवाहा, ग्राम प्रधान आशीष सोनकर, धीरेंद्र, अनिल, धर्मराज मौजूद रहे।