सुबह के वक्त मिले दिल्ली के लिए फ्लाइट की सुविधा, सांसद केशरी देवी ने सदन में उठाई मांग
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल ने प्रयागराज से दिल्ली और दिल्ली से प्रयागराज के लिए फ्लाइट सुविधा शुरू किए जाने की मांग की है। लोकसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान सांसद ने प्रयागराज एयरपोर्ट के मुद्दा उठाया और कहा कि प्रयागराज की महत्ता, उपयोगिता से हर कोई वाकिफ है। संगमनगरी से मौजूदा समय में देश के विभिन्न शहरों के लिए कुल 16 फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है, उसमें देश की राजधानी नई दिल्ली भी शामिल है।
यह भी पढ़ेंः योगीराज में धान क्रय केंद्रों पर धांधली, खाद की हो रही कालाबाजारीः केके मिश्र
यह भी पढ़ेंः फतेहगढ़ जेल में निरुद्ध दिलीप मिश्र की संपत्ति की कुर्की की तैयारी
यह भी पढ़ेंः बस को ओवरटेक करते समय हाइवा की चपेट में आया बाइक सवार, गंभीर
सांसद व प्रयागराज एयरपोर्ट सलाहकार समिति की सदस्य केशरी देवी पटेल ने कहा कि सुबह सात बजे से नौ और फिर शाम को सात बजे से नौ बजे के बीच नई दिल्ली से प्रयागराज और प्रयागराज से नई दिल्ली के बीच हवाई सेवा शुरू की जाए। प्रयागराज में कई विभागों के मुख्यालय, हाईकोर्ट भी है। इसके अलावा प्रतियोगी छात्रों का यह एक बहुत बड़ा हब है। ऐसे में सुबह शाम के वक्त फ्लाइट की सुविधा मिलने से लोगों की सुविधा में इजाफा होगा। उन्होंने कहा, प्रयागराज में प्रत्येक वर्ष माघ मेला, छह वर्ष के अंतराल पर अर्धकुंभ और 12 वर्ष के अंतराल पर महाकुंभ जैसा बड़ा आयोजन होता है। इस लिहाज से भी प्रयागराज की हवाई कनेक्टिविटी बहुत जरूरी है।
सांसद ने कहा, प्रयागराज की आबादी 60 लाख के आसपास है। यहां रोजाना हजारों लोगों का आवागमन होता है। प्रयागराज एयरपोर्ट पर आवक कार्गो की स्थाई सुविधा है पर कार्गो भेजने और स्टोर करने की नहीं है। जबकि एयरपोर्ट के विस्तार योजना में कार्गो कांप्लेक्स का प्रावधान है। प्रयागराज से अमरूद, आम, हस्तशिल्प, खाद्यान्न को तत्काल बड़े बाजारों तक पहुंचाने के लिए यह सुविधा भी जरूरी है। लोकसभा सत्र के दौरान उन्होंने नियम 377 के अधीन सांसद सूचना देते हुए अध्यक्ष को संबोधित पत्र भी दिया।