अवधताज़ा खबरराज्य

Mahakumbh-2025 के विकास कार्य़ों की डेडलाइन तय, 11 महीने का समय बचा

मुख्य सचिव ने की तैयारियों की समीक्षा, सभी कार्य़ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराने का निर्देश

प्रयागराज. महाकुंभ-2025 (Mahakumbh 2025) के लिए चल रही तैयारियों और विकास कार्यों को खत्म करने की मियाद तय कर दी गई है। कार्यदाई संस्थाओं और विभागों को सितंबर 2024 तक का समय दिया गया है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने महाकुंभ-2025 की तैयारियों की समीक्षा की।

सर्किट हाउस के सभागार में Mahakumbh 2025 की समीक्षा के दौरान स्नान की तिथि, संस्थाओं की संख्या, मेला क्षेत्रफल, सेक्टर्स की संख्या, घाटों की लंबाई, पार्किंग क्षेत्रफल, अनुमानित कल्पवासियों की संख्या एवं आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में जानकारी लेते हुए मुख्य सचिव ने तैयारियोंको तेज करनेका निर्देश दिया। सभी कार्यदाई संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे कार्यों की थर्ड पार्टी से जांच कराने व लगातार निरीक्षण का निर्देश है।

कानून विषय में सही करियर चुनना किसी चुनौती से कम नहीं: प्रगति
राज इंटरप्राइजेज को 64573 रुपये अदा करने का आदेश, 6000 रुपये जुर्माना

मुख्य सचिव ने एनएचएआई के द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी प्रोजेक्ट महाकुंभ-2025 (Mahakumbh 2025) से संबंधित हों, उसे हर हाल में गुणवत्ता पूर्ण ढंग से सितंबर-2024 से पहले पूर्ण करा लें। अधिकारी मिशन मोड में शीर्ष प्राथमिकता पर कार्य करवाएं।

बैठक में कुंभ मेला अधिकारी ने आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, पर्यटन विभाग, नगर विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों की जो योजनाएं व परियोजनाएं स्वीकृति के लिए लंबित हैं, उसकी स्वीकृति के लिए मुख्य सचिव के समक्ष प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिस पर मुख्य सचिव ने जल्द से जल्द योजनाओं व परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान किए जाने के लिए कहा है। मुख्य सचिव ने बैठक में उपस्थित पुलिस विभाग के अधिकारियों से महाकुंभ मेला में सुरक्षा, ट्रैफिक व अन्य कार्यों की तैयारियों के बारे में जानकारी ली।

 बुधवार को घर से निकली थी युवती, शुक्रवार को तालाब में मिला शव
 मिर्जापुर में बेकाबू हुई सवारियों से भरी बस, मां-बेटे समेत पांच की मौत

मुख्य सचिव ने कहा, आईसीसीसी स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को और विस्तारित कर उसे पूरे शहर के साथ ही रेलवे से कनेक्ट किया जाए, जिससे कि मेले में आने वाली भीड़ की हर गतिविधि पर प्रशासन की नजर रहे, कहीं से भी किसी प्रकार की चूक की संभावना न रहे। उन्होंने मेला क्षेत्र व नगर क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।

लोगों को जागरूक करने के लिए सिटी चैलेंज की शुरूआत करने निर्देश दिया, इसके तहत मोहल्ले-मोहल्ले में सफाई के लिए 90 दिन का चैलेंज दें, जो मोहल्ला सबसे ज्यादा साफ-सुथरा होगा, उनको पुरस्कृत करें। इसी तरह दूसरे फेज में सुंदर सिटी का चैलेंज करें, तीसरे फेज में ग्रीन सिटी का चैलेंज देकर लोगों को इससे जोड़ें।

इस अवसर पर एडीजी भानु भाष्कर, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त रमित शर्मा, आईजी चंद्रप्रकाश, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान, नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button