अवध

वीसी कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे डिग्री कालेजों के प्रबंधक

कहा- बालिकाओं के लिए स्वकेंद्र परीक्षा के मामले हाईकोर्ट और शासन के आदेश का हो रहा उल्लंघन

राज्य विवि के कुलपति से छात्राओं को स्वकेंद्र परीक्षा की सुविधा दिए जाने की उठाई मांग

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में अध्ययनरत सभी छात्राओं को स्वकेंद्र परीक्षा की मांग करते हुए डिग्री कालेजों के प्रबंधकों ने आज वीसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रबंधकों ने कहा, जिन डिग्री कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, केवल उन्ही कालेजों की छात्राओं को सेल्फ सेंटर की छूट दी गई है, जबकि महिला महाविद्यालयों को स्वकेंद्र परीक्षा केंद्र बनाए जाने का आदेश है। उन्होंने कहा, सभी महाविद्यालयों की समस्त छात्राओं को स्वकेंद्र परीक्षा की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

राज्य विश्वविद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्राओं को स्वकेंद्र परीक्षा केंद्र की सुविधा नहीं दिए जाने से नाराज प्रयागराज, प्रतापगढ़ और फतेहपुर से आए प्रबंधकों ने वीसी कार्यालय के समक्ष जोरदार तरीके से अपनी आवाज उठाई और छात्राओं को दूरस्थ केंद्र पर भेजे जाने के दौरान अभिभावकों को होने वाली समस्याओं का भी जिक्र किया।

यह भी पढ़ेंः सरलता और विद्वता की मिसाल थे पंडित केशरीनाथ त्रिपाठीः योगी आदित्यनाथ

यह भी पढ़ेंः NCZCC: लोक कला बचेगी तभी देश बचेगाः डॉ. ज्योतिष जोशी

यह भी पढ़ेंः TMU के वीसी प्रो. रघुवीर सिंह की झोली में आया एक और पुरस्कार

यह भी पढ़ेंः प्रयाग की बौद्धिक धरोहर, पूर्व राज्यपाल पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी का निधन

समदरिया बालिका महाविद्यालय सोरांव, प्रयागराज के प्रबंधक आशीष दुबे ने कहा, विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा बालिकाओं को सेल्फ सेंटर की सुविधा न देकर शासनादेश का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। आशीष दुबे ने कहा, उच्च न्यायालय ने भी 2015 बालिकाओं को सेल्स सेंटर की सुविधा प्रदान किए जाने का आदेश दिया था। बावजूद इसके विश्वविद्यालय प्रशासनके द्वारा उच्च न्यायालय और शासन के आदेश का खुला उल्लंघन किया जा रहा है।

प्रबंधक ह्रदय त्रिपाठी ने कहा, जिन महाविद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, उनकी बालिकाओं का परीक्षा केंद्र स्वकेंद्र बनाया गया है, जबकि महिला महाविद्यालयों को स्वकेंद्र परीक्षा केंद्र बनाए जाने का आदेश है। उन्होंने कहा, सभी महाविद्यालयों की समस्त छात्राओं को स्वकेंद्र परीक्षा की सुविधा सुनिश्चित की जाए। इस मौके पर प्रबंधक अमरेंद्र यादव, ज्ञानप्रकाश दुबे, प्रतापगढ़ से मोहम्मद सारिक, फतेहपुर से धर्मेंद्र सिंह समेत तमाम प्रबंधक मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button