अवध

स्थानांतरण पर जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल को दी गई विदाई

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). गैर जनपद स्थानांतरित जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल (Dr. Nitin Bansal) को क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान (अफीम कोठी) के सभागार में भव्य विदाई की गई। मातहत अफसरों ने जिलाधिकारी के कार्यकाल को सराहा। कहा, जिले के मुखिया के रूप में डा. नितिन बंसल का कार्यकाल सदैव याद किया जाएगा। टीम भावना के रूप में कार्य करने की उनकी क्षमता सभी को सदैव प्रेरित करती रहेगी।

विदाई समारोह को संबोधित करते हुए सीडीओ ईशा प्रिया ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक कौशल की सराहना की। कहा, सरकारी सेवा में एक निश्चित कार्यकाल के पश्चात् अन्यत्र तैनाती स्थान पर जाना पड़ता है। जिलाधिकारी के रूप में डा.नितिन बंसल से हम सभी को बहुत कुछ सीखने को मिला है।

इस दौरान भावुक मुद्रा में जिलाधिकारी (District Magistrate) ने प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के अपने कार्यकाल के दौरान साथी अधिकारियों, कर्मचारियों, प्रबुद्ध नागरिकों, समाज सेवियों, व्यापारियों और मीडिया के सहयोग की सराहना की और आभार जताया। कहा, वह जहां भी रहेंगे उन्हे प्रतापगढ़ का कार्यकाल सदैव स्मरण रहेगा।

 किसान सम्मान निधि चाहिए तो यह तीन काम हर हाल में करवा लें
कातिलाना हमले में दो महिलाओं समेत नौ अभियुक्त गिरफ्तार

कहा कि सरकार की योजनाओं को संचालन करना, शांतिव्यवस्था बनाए रखना आसान नहीं होता, लेकिन यहां की टीम ने कदम-कदम पर साथ दिया, जिससे विकास योजनाओं का संचालन और प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिली। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से अपेक्षा की कि सरकारी नियम कानून की परिधि में रहकर आमजनता को अधिकतम राहत पहुंचाना ही हमारा दायित्व होना चाहिए। जिलाधिकारी ने विदाई समारोह के लिए सीडीओ, एडीएम (फाइनेंस) त्रिभुवन विश्वकर्मा और सीआरओ राकेश गुप्ता का आभार जताया।

 सामूहिक प्रयास से होगा पर्यावरण और जल का संरक्षणः अनामिका चौधरी
आंधी की वजह से संगम में नौ लोग डूबे, चार को बचाया गया

सीएमओ डा. जीएम शुक्ल, डीसी मनरेगा इंद्रमणि त्रिपाठी, डीपीआरओ रविशंकर द्विवेदी, एलबीसी पंकज कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम कुंडा, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी, अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने जिलाधिकारी के कार्यकाल की सराहना की। संचालन मोहम्मद अनीस एवं धर्मेंद्र ओझा ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान डीडीओ ओम प्रकाश मिश्र, वरिष्ठ कोषाधिकारी दीपक बाबू समेत तमाम कर्मचारी, अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button