अवध

काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल काः विशुद्धानंद महराज

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). भक्तों का कष्ट करने वाले देवाधिदेव महादेव शिव कल्याण, मंगल और आनंद स्वरूप हैं। भक्तों का कष्ट हरने के लिए वह सदैव तत्पर रहते हैं। जिस भक्त की निष्ठा शिव के चरणों में है, भगवान शिव सदैव उसके कष्टों को हरते हैं। नगर पंचायत शंकरगढ़ के रामभवन चौराहा में आयोजित शिवमहापुराण कथा में विशुद्धानंद महराज ने सातवें दिन शनिवार को शिव की महिमा का बखान किया।

राम भवन चौराहा स्थित व्याघ्रवंश रायल पैलेस में गोरेलाल सिंह की यजमानी में आयोजित शिव महापुराण कथा में विशुद्धानंद महराज ने शनिवार को 12 ज्योतिर्लिंगों की कथा को आगे बढ़ाते हुए कहा, जो भी ज्योतिर्लिंग इस धरा पर प्रकट हुए हैं, वह सब भक्तों के कष्टों को हरण करने के लिए ज्योतिपुंज स्वरूप में हैं। शिव के भक्तों को किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि काल भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता, जो महाकाल का भक्त है।

अपराध समाचारः अपहरण के मामले में धरा गया बाल अपचारी
जयंती पर शंकरगढ़ में याद किए गए समाजवादी चिंतक छोटे लोहिया

उन्होंने कहा, अनंत काल में एवं अनंत समय में शिव ने अनंत स्वरूप धारण कर अपने भक्तों का कल्याण किया है। अपने भक्तों का दु:ख दूर किया है। सावन माह उनकी आराधना का पावन समय है और इस सावन माह में जो भी शिव आराधना करता है, उसका शिव हमेशा मंगल ही करते है। कथा का सातवें दिन भारी भीड़ देखनेको मिली। आज की कथा का समापन पूजन-अर्चन और आरती से किया गया। अंत में भक्तों को प्रसाद बांटा गया।

तनाव से निजात पाने को स्ट्रेस मैनेजमेंट जरूरीः अभिनव पांडेय
जनेश्वर मिश्र के बिना समाजवादी राजनीति की चर्चा अधूरीः पप्पूलाल निषाद

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button