उमेशपाल हत्याकांडः मुठभेड़ में ढेर हुए शूटरों की मजिस्ट्रियल जांच शुरू
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). उमेश पाल हत्याकांड (Umeshpal murder case) के प्रकरण में हुई पुलिस मुठभेड़ (अरबाज खान और विजय चौधरी उर्फ उस्मान) के मामले मजिस्ट्रेटी जांच (magisterial inquiry) शुरू हो गई है। एडीएम (प्रशासन) हर्षदेव पांडेय ने बताया कि धूमनगंज थाना क्षेत्र के जंगल में 27 फरवरी, 2023 को हुई पुलिस मुठभेड़ में वांछित अभियुक्त मोहम्मद अरबाज पुत्र आफाक (निवासी सल्लाहपुर, थाना पूरामुफ्ती, प्रयागराज) घायल हो गया था। इलाज के लिए उसे एसआरएन में भर्ती करवाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले की मजिस्ट्रीयल जांच की जा रही है।
एडीएम (प्रशासन) ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को उपरोक्त मुठभेड़ के संबंध में कोई जानकारी हो, अपना बयान दर्ज करवाना चाहता हो या फिर कोई साक्ष्य देना चाहता हो तो 31 मार्च तक उनके कार्यालय में उपस्थित हो सकता है।
इसी तरह उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी एक अन्य मुठभेड़ की मजिस्ट्रेटी जांच की जा रही है। एडीएम (प्रशासन) हर्षदेव पांडेय ने बताया कि कौंधियारा (यमुनानगर) थाना क्षेत्र में छह मार्च को हुई पुलिस मुठभेड़ में घायल वांछित विजय कुमार चौधरी उर्फ उस्मान पुत्र वीरेंद्र चौधरी (निवासी भमोखर, थाना कौंधियारा) की एसआरएन में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उक्त मामले में भी यदि किसी को कोई जानकारी हो या वह साक्ष्य देना चाहता हो तो उनके कार्यालय में 31 मार्च की शाम पांच बजे तक उपस्थित हो सकता है।