अवध

ऋण योजनाओं का लाभ उठाकर बढ़ाएं व्यापारः चेयरमैन

बड़ौदा यूपी बैंक ने सुरबल नारीबारी में लगाई चौपाल

व्यापार के लिए चलाई जा रही योजनाओं की दी गई जानकारी

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). केंद्र एवं राज्य सरकार (central and state government) द्वारा विभिन्न ऋण योजनाओं (loan schemes) के जरिए व्यापार करने के लिए बिना किसी गारंटी के दस लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। कृषि ऋण हो या समूह ऋण, सभी के माध्यम से गांव के लोगों को सशक्त बनाकर देश के विकासमें सहभागी बनाने का लक्ष्य लेकर कार्य किया जा रहा है। यह बातें बड़ौदा यूपी बैंक (Baroda UP Bank) के चेयरमैन द्रविंदर पाल सिंह ग्रोवर ने वृहद चौपाल एवं ग्राहक संगोष्ठी में कही।

यह भी पढ़ेंः Bhadohi fire incident: BHU में इलाजरत दो किशोरियों की मौत

सावित्री देवी वैजनाथ धर्मशाला सुरवल नारीबारी में महिलाओं, ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए चेयरमैन ने कहा, आपके माध्यम से हम आपके गांव का विकास करते हुए और सशक्त बनाकर रोल मॉडल बनाना चाहते हैं। यह तभी संभव है, जब ऋण का सदुपयोग किया जाए। व्यापार को बढ़ाया जाए। इस दौरान केसीसी ऋण, वाहन, समूह ऋण आदि के जानकारी के साथ बीमा सुरक्षा और लाभ के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। चेयरमैन ने कहा कि स्थानीय शाखा प्रबंधक के माध्यम से गांव-गांव चौपाल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः थक गया है बहुजन समाज, अब ‘हुक्मरान समाज’ बनने का वक्तः मायावती

भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी दिलीप चतुर्वेदी ने बडौ़दा यूपी के चेयरमैन द्रविंदर पाल सिंह ग्रोवर से ग्राहक व बैंक के बीच सक्रिय दलालों कीभूमिका खत्म करने की मांग उठाई। कार्यक्रम को प्रयागराज के क्षेत्रीय प्रबंधक सुशील कुमार, क्षेत्रीय उप-प्रबंधक राम प्रसाद, जिला समन्वय अधिकारी आशीष राय आदि ने संबोधित किया। आभार प्रदर्शन शाखा प्रबंधक नारीबारी धनंजय कुमार ने किया। कार्यक्रम में नारीबारी शाखा प्रबंधक ऋण धीरेंद्रप्रताप, सहायक प्रबंधक प्रियंका द्विवेदी, हेड़ कैशियर ज्ञानेंद्र सिंह, व्यापार संगठन के अध्यक्ष प्रदीप केसरवानी, पिंटू आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button