प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सेवायोजन कार्यालय परिसरमें मंगलवारको आयोजित रोजगार मेले में 33 आवेदकों का चयन किया गया। इस रोजगार मेले में कुल 67 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, इसके सापेक्ष विभिन्न कंपनियों में साक्षात्कार के आधार पर 33 का चयन करते हुए उन्हे नियुक्ति पत्र दिया गया।
सहायक निदेशक ने बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों ने प्रतिभाग किया था। मेले में कुल 67 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। मेला प्रभारी अधिकारी प्रशांत और मेला प्रभारी मारूफ अहमद व कार्यालय के अन्य कर्मचारियों की मौजूदगीमें विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने चयन प्रक्रिया को पूरा किया।
इस दौरान मेले में करियर काउंसिलिंग भी की गई, जिसे अनुदेशक केके श्रीवास्तव द्वारा किया गया। बताते चलें कि इस मेले में 18 से 40 आयु वर्ग के अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था। शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल से लेकर स्नातक और आईटीआई, डिप्लोमा उत्तीर्ण युवाओं को बुलाया गया था।