प्रयागराज (आलोक गुप्ता). आपरेशन मुस्कानके तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत खुल्दाबाद पुलिस ने गुमशुदा दो बालिकाओं को तलाश कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया। बेटियों को सामन पाकर परिजनों के आंसू छलक पड़े।
करबला पुलिस चौकी प्रभारी अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि क्षेत्र से दो बालिकाओं के संदिग्ध दशा में गायब होने की सूचना मिली थी। जानकारी के आधार पर दोनों कीतलाश शुरू की गई। परिजनों के द्वारा मिले इनपुट के आधार पर आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिसमें दोनों की लोकेशन ट्रेस हुई।
निरंतर की गई जांच के दौरान दोनों को प्रयागराज रेलवे जंक्शन से बरामद करलिया गया। इसके पश्चात दोनों को थाने लाया गया और परिजनों को सूचित किया गया। बेटियोंको सामने देख परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
आपरेशन मुस्कान के तहत चलाए गए सर्च आपरेशन में प्रभारी उप निरीक्षक नागेंद्र कुमार, आरक्षी प्रेमचंद्र, महिला आरक्षी सोनी चौधरी का भी योगदान रहा।