ताज़ा खबरपूर्वांचलभारतराज्य

Narendra Modi ने की बाबा विश्वनाथ की आराधना, गंगा आरती में हुए शामिल

पीएम के स्वागत के लिए 10 क्विंटल फूल-मालाओं व दीपों से सजाया गया था दशाश्वमेध घाट

वाराणसी. तीसरी बार पीएम बनने के बाद बनारस पहुंचे नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बाबा विश्वनाथ के साथ मां गंगा काभी आशीर्वाद लिया। नरेंद्र मोदी ने बाबा की नगरी में पूरे विधि-विधान से महादेव की आराधना की। तत्पश्चात गंगा आरती में शामिल होकर पतित पावनी मां गंगा की आराधना की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होने पहुंचे, तो बनारसी स्टाइल में गमछा उनके गले में दिखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मेंहदीगंज में हुए किसान सम्मेलन को संबोधित करने के बाद माँ गंगा का दर्शन और आशीर्वाद लेने दशाश्वमेध घाट पहुंचे। 

2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा था मुझे माँ गंगा ने बुलाया है, फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- मुझे माँ गंगा ने गोद ले लिया है और मंगलवार (18 जून, 2024) को प्रधानमंत्री माँ गंगा की गोद में बैठकर आरती में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां गंगा का पूजन-अर्चन भी किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के घाट पर पहुंचते ही जनता ने ‘हर-हर महादेव’ के उद्घोष से अभिवादन किया। गंगा में बनी ख़ास फ्लोटिंग जेटी पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माँ गंगा का पूरे विधि-विधान से पूजा व आरती की। प्रधानमंत्री, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घाट की मणि पर बैठकर आरती के पहले भजन भी सुना।

इस दौरान प्रधानमंत्री ताली बजाते, भजन गुनगुनाते हुए दिखे। देर तक हुए शंखनाद के बाद मोदी ने ताली बजाई। अंत में सभी ने जयकारा भी लगाया। भव्य महाआरती में सात की जगह नौ अर्चकों ने मां गंगा की आरती की व 18 देव कन्याओं ने इस महाआरती को भव्य रूप दिया।

पांचवीं बार आरती में शामिल हुए मोदी

सोमनाथ से बाबा विश्वनाथ की धरती पर आकर वर्ष 2014 में चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध आरती में शामिल हुए थे। इसके बाद कई बार प्रधानमंत्री गंगा आरती में शामिल हो चुके हैं। तीसरी बार काशी से सांसद बनने व प्रधानमंत्री पद की हैट्रिक लगाने के बाद पहली बार गंगा आरती में शामिल हुए। पीएम के स्वागत के लिए लगभग 10 कुंटल फूल मालाओं से दशाश्वमेध घाट को भव्य रूप से सजाया गया था। दीपों  से घाट का कोना-कोना रोशन किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती में पांचवीं बार हुए शामिल हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button