सोहागी पहाड़ी पर भीषण सड़क हादसाः धनतेरस पर घर पहुंचा 15 लोगों की मौत का परवाना
दीपावली पर हैदराबाद से गोरखपुर ज रहे थे बस सवार यात्री, नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
प्रधानमंत्री और योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की
रींवा/प्रयागराज (आलोक गुप्ता). दीपावली मनाने के लिए घर लौट रहे लोगों से भरी बस मध्य प्रदेश के सोहागी पहाड़ी (रींवा जनपद) भीषण हादसे का शिकार होगई। हैदराबाद से गोऱखपुर जा रही यह बस आगे चल रहे एक ट्रेलर से टकरा गई, जिसमें चालक व स्टाफ के लिए बनाया गया पूरा केबिन टुकड़े-टुकड़े हो गया। शुक्रवार को आधी रात हुए दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही कोहराम मच गया। जिला व पुलिस प्रसासन ने रेस्क्यू आपरेशन चलाकर बस में सवार लोगों को रींवा मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां 15 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि 40 लोग घायल हैं, जिसमें आठ लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
इस हादसे की सूचना मिलने पर सीएम शिवराज चौहान ने तेजी से राहत-बचाव कार्य चलाने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उक्त हादसे पर दुख व्यक्त किया है और शोकाकुल परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है। यह हादसा जिस स्थान पर हुआ है, वहां से थोड़ी ही दूर के बाद प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) जनपद की सीमा शुरू हो जाती है।
यह भी पढ़ेंः ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत
दीपावली के मौके पर छुट्टी मनाने घर लौट रहे लोगों से भरी बस के हादसे का शिकार होने की सूचना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एमपी के सीएम शिवराजचौहान से टेलीफोन पर वार्ता की।
इस हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी नवनीत भसीन मौके पर पहुंच गए और बस में फंसे लोगों को किसी तरह से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। हादसे का शिकार हुए सभी लोग उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के रहने वाले हैं। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए सभी घायलों का निशुल्कइलाज करने का आदेश दिया है। घायलों को संजय गांधी मेडिकल कालेज में एडमिट करवाया गया है।
यह भी पढ़ेंः प्लेटलेट्स की जगह प्लाज्मा बेच रहा था यह गिरोह, दस गिरफ्तार
बताया जाता है कि यह हादसा बस के सामने चल रहे ट्रेलर चालक के द्वारा अचानक ब्रेक लगाने की वजह से हुआ। चूंकि, बस सोहागी पहाड़ के ऊपर थी और ऐसी दशा में बस चालक जब तक ब्रेक लगाकर बस को रोक पाता, बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से ट्रेलर में घुस चुका था। इसके बाद मची चीख-पुकार से भोपाल से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ेंः समय से कर लें दीपावली, भैया दूज और छठ पूजा की तैयारी
मृतकों के परिजनों को मिलेंगे पांच लाखः मध्य प्रदेश के रींवा जनपद में सोहागी पहाड़ी पर हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है, साथ ही प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए PMNRF से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की है। इसी क्रम में यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश निवासी दिवंगतों के परिजनों को ₹2 लाख व घायलों को ₹50,000 सहायता देने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 1 लाख रुपये और घायलों को 10,000 रुपये देने की घोषणा की है।