पूर्वांचलराज्य

निकाय चुनावः प्रत्याशी और प्रस्तावक को ही अंदर जाने की इजाजत

नगर निकाय चुनाव के दूसरे फेज के लिए 17 अप्रैल से शुरू हो रहा नामांकन

गौरांग राठी ने तीनों नामांकन स्थल पर व्यवस्था दुरुस्त रखने का दिया निर्देश

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). नगर निकाय चुनाव के दूसरे फेज के लिए 17 अप्रैल से नामांकन पत्रों की बिक्री की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की बिक्री और नामांकन प्रक्रिया एक साथ चलेगी। 24 अप्रैल के दूसरे पहर तीन बजे तक नामांकन किया जा सकेगा। इसके बाद 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 27 को नाम वापसी का मौका रहेगा। जबकि 28 अप्रैल को अभ्यर्थन फाइनल होने पर चुनाव चिन्ह एलाट कर दिया जाएगा। इसके बाद 11 मई को मतदान और 13 मई को मतगणना संपन्न करवाई जाएगी।

पूरी निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए इंतजामात पूरे कर लिए गए हैं। तीनों तहसील परिसरों में नामांकन के लिए तैयारियों को फाइनल टच दिया जा रहा है। नामांकन के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर चेकिंग की जाएगी। इसके लिए रविवार को एडीएम और एएसपी ने नामांकन स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। गोपीगंज और ज्ञानपुर नगर पालिका के लिए तहसील ज्ञानपुर में नामांकन का इंतजाम किया गया है। इसके लिए तहसील रोड, शीतल पाल तिराहे पर बैरियर लगाकर वाहनों को केएनपीजी ग्राउंड में पार्क कराया जाएगा। केवल प्रत्याशी व उनके प्रस्तावक को ही अंदर जाने की अनुमति होगी।

माफिया ब्रदर्स हत्याकांडः जनपद में आगामी दो दिनों तक नहीं मिलेगी इंटरनेट की सुविधा
नगर निगम प्रयागराजः कैबिनेट मंत्री की पत्नी का टिकट कटा, गणेश केसरवानी लड़ेंगे चुनाव
तुर्किए में बनी गिरसान और जिगाना पिस्टल से माफिया ब्रदर्स पर की गई थी ताबड़तोड़ फायरिंग
 महज 52 दिन में मिट्टी में मिल गई ‘माफियागीरी’, अतीक और अशरफ हुए सुपुर्द-ए-खाक

इसी क्रम में तहसील भदोही में कुल सात कमरों में नगर पालिका भदोही, नगर पंचायत सुरियावां और नई बाजार का नामांकन किया जाएगा। यहां पर रजपुरा चौराहा पर वाहनों को रोककर तहसील के सामने रामलीला मैदान व बीडा मार्ट में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा तहसील औराई परिसर में औराई व खमरिया नगर पंचायत का नामांकन करवाया जाएगा। यहां पर तहसील से 100 मीटर पहले बैरियर पर वाहनों व अन्य लोगों को रोककर सड़क के किनारे वाहनों को पार्क कराया जाएगा।

एसएसटी टीम द्वारा सभी जुलूसों की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी। नामांकन स्थल पर बैरिकेडिंग के अंदर किसी भी प्रकार के शस्त्र, वाहन, कैमरा, मोबाइल फोन व स्याही ले जाना पूर्णतः वर्जित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button