सावन में घर बैठे मंगवाएं काशी विश्वनाथ का महाप्रसाद, डाक विभाग दे रहा सुविधा
251 रुपये के मिलेगा महामृत्युंजय यंत्र, शिव चालीसा, रुद्राक्ष की माला, सिक्का, भस्म, रक्षा और सूखे मेवे का प्रसाद
वाराणसी/भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). सावन का महीना देवाधिदेव महादेव का होता है। इस मास में महादेव की पूजा-अर्चना से याचक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। महिलाएं, अविवाहित युवतियां और किशोरियां सावन के सोमवार का व्रत रखती हैं। शिवालयों में जलाभिषेक को माहभर भक्तों की भीड़ उमड़ती है। भक्तजन देश के कोने-कोने में स्थित शिवलिंगों के दर्शन-पूजन की मनोकामना संग देशाटन भी करते हैं। उत्तर प्रदेश की अतिप्राचीन और ऐतिहासिक नगरी में स्थित काशी विश्वनाथ धाम भी दर्शनार्थियों की आस्था से साल के बारहों महीने गुलजार रहता है।
यदि आप, काशी विश्वनाथ धाम ( Kashi Vishwanath) में महादेव का दर्शन-पूजन करने के निमित्त आने-जाने में असमर्थ हैं तो डाक विभाग (postal department) आप तक प्रसाद पहुंचाने के लिए तैयार है। महज, 251 रुपये का ई- मनीआर्डर भेजने पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद डाक विभाग के माध्यम से पाया जा सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन बाद से काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में सर्वाधिक पर्यटक बनारस घूमने और महादेव का दर्शन-पूजन करने के लिए आए हैं।
लखनऊ पहुंच भदोही के लिए मांगा पक्का पुल, कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन |
Uttar Pradesh में सबसे ज्यादा Tourist काशी घूमने और महादेव का जलाभिषेक करने पहुंचे। अतिप्राचीन नगरी बनारस में विश्वनाथ कारीडोर बनने के बाद यहां के पर्यटन में तेजी से इजाफा हुआ है। पर्यटन विभाग की तरफ से जारी वर्ष 2022 के आंकड़ों के मुताबिक रिकॉर्ड तोड़ 7.12 करोड़ से अधिक पर्यटक बनारस पहुंचे हैं। यह संख्या धर्मनगरी मथुरा, रामनगरी अयोध्या, संगमनगरी प्रयागराज और ताजनगरी आगरा और झांसी से कहीं अधिक है।
एक वर्ष में 31.79 करोड़ से अधिक पर्यटक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आए। काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद पर्यटन उद्योग को नई ऊंचाई मिली हैं। देश-विदेश के पर्यटक बड़े पैमाने पर काशी विश्वनाथ पहुंच रहे हैं। यदि आप किसी कारणवश बनारस नहीं पहुंच पा रहे हैं और काशी विश्वनाथ धाम का प्रसाद ग्रहण करना चाहते हैं तो ऐसे श्रद्धालुओं को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। डाक विभाग की स्पीड पोस्ट सेवा के माध्यम से लोग देश के किसी भी कोने में घर बैठे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं। सावन माह में डाक विभाग ने इसके लिए विशेष प्रबंध किए हैं।
वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच हुए एक एग्रीमेंट के तहत देश के किसी भी कोने में रह रहे श्रद्धालु स्पीड पोस्ट से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद मंगवा सकते हैं। इसके तहत अपने नजदीकी डाकघर से मात्र ₹251 रूपये का इलेक्ट्रानिक मनीआर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल-221001 के नाम भेजना होगा।
सिटी डाकघर के काउंटर पर भी प्रसाद उपलब्धः ई-मनीऑर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग द्वारा तत्काल दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा प्रसाद भेज दिया जाएगा। डिब्बा बंद प्रसाद टेंपर प्रूफ इनवेलप में होगा। इसके ऊपर वाराणसी के घाट पर जारी डाक टिकट की प्रतिकृति भी अंकित होगी। इससे किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। इसके अलावा इसे ₹201 में वाराणसी सिटी डाकघर के काउंटर से भी काशी विश्वनाथ का प्रसाद प्राप्त किया जा सकता है।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि प्रसाद में श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिङ्ग की छवि, महामृत्युंजय यंत्र, शिव चालीसा, 108 दाने की रुद्राक्ष की माला, बेलपत्र, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते भोले बाबा की छवि अंकित सिक्का, भभूति (भस्म), रक्षा सूत्र, रुद्राक्ष मनका, मेवा, मिश्री का पैकेट इत्यादि शामिल हैं। सूखा होने के कारण यह प्रसाद लंबे समय तक उपयोग में बना रहता है।
One Comment