डीएम की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, यातायात नियमों पर दिखाएं गंभीरता
भदोही (संजय सिंह). शनिवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट के सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी विशाल सिंह ने वाहन चलाते समय यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने और यातायात संबंधी निर्देशों का अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमों का पालन कराने एवं कर्तव्यों का गंभीता पूर्वक निर्वहन करें, जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लागाया जा सके।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को हिदायत दी कि वाहन चलाते समय हेलमेट लगाएं, यातायात नियमों का पालन करें। कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए अभियान चलाएं।
यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को स्कूली वाहनों के फिटनेश प्रमाणपत्रों की जांच कराने एवं निर्धारित मानकों को पूरा करने के उपरांत ही संचालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुनिश्चित करें कि स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाया जाए। समय-समय पर स्कूल एवं कालेजों में सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को चिकित्सीय सहायता के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि 108 एंबुलेंस व अन्य एंबुलेंस की स्थिति को अपडेट रखें और दुर्घटना स्थल पर समय से पहुंचे, जिससे घायल व्यक्ति को समय से उपचार मिल सके।
जिलाधिकारी ने एनएचएआई को अपने मार्गों पर साइन बोर्ड, स्पीड साइन बोर्ड, ब्रेकर, जेब्रा क्रसिंग, फुटपाथ की मरम्मत एवं झाडियों को कटवाने, आबादी क्षेत्रों में साइन बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएचएआई को निर्देश दिया कि जनपद में चिन्हित किए गए नवीन दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों, ब्लैक स्पॉट्स के दोनों तरफ नियमानुसार निर्धारित दूरी से पहले ब्लैक स्पॉट चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, प्रभागीय वनाधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, सीओ, यातायात निरीक्षक मौजूद रहे।