अवधताज़ा खबरराज्य

योग सप्ताह का शुभारंभः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 8000 लोग करेंगे योग

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जनपद में दसवें योग सप्ताह का शुभारंभ शनिवार (15 जून) को अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद उद्यान में दीप प्रज्ज्वलन और योगाभ्यास के साथ किया गया। 21 जून तक चलनेवाले योग सप्ताह का शुभारंभ फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने किया।

सुबह छह बजे आयोजित योगाभ्यास में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. शारदा प्रसाद, होम्योपैथिक अधिकारी डा. संजीव वर्मा, क्रीड़ाधिकारी देवी प्रसाद, जिला उद्यान अधिकारी डा. राजेशचंद्र मौर्य, डा. हेमंत सिंह, डा. दीपक सोनी, डा. सुमन मिश्र, आयुष विभाग के चिकित्सक, योग प्रशिक्षकों एवं अन्य अतिथियों ने योगाभ्यास में सहभागिता की।

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी शारदा प्रसाद ने बताया कि इस वर्ष योग सप्ताह की थीम ‘योग स्वयं समाज के लिए’, से अवगत कराया। योग सप्ताह के दौरान प्रत्येक तहसील, ब्लाक मुख्यालय,  ग्राम पंचायत, अमृत सरोवरों एवं चिन्हित पार्कों में योग से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह भी बताया कि जन सामान्य द्वारा भरत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कामन योग प्रोटोकाल जिसका विडियो दिए जा रहे लिंक https://yoga.ayush.gov.in/YAP/YB/Yoga-Billboard/Videos?lang=en पर उपलब्ध है।

प्रत्येक योगाभ्यास कार्यक्रम की फोटो एवं प्रतिभागियों की संख्या ‘आयुष कवच एप’ (Ayushkawach App) पर अपलोड करें, जिसमें उन फोटो का प्रयोग विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मपर किया जा सके। यह भी बताया कि दशवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, 21 जून को भारत स्काउट एंड गाइड कालेज मम्फोर्डगंज में वृहद स्तर पर मनाया जाएगा, जिसमें 8000 लोगों के शामिल होने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button