रचनात्मक योगदान के लिए सुकृति हॉस्पिटल के डायरेक्टर आरके कुशवाहा सम्मानित
आजादी का अमृत महोत्सवः 75 विविध क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए विभूतियों को किया गया सम्मानित
प्रयागराज (राहुल सिंह). राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड परिसर, नैनी (यमुनापार) में विगत एक माह से चल रहे स्वदेशी शिल्प महोत्सव में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 75 विविध क्षेत्रों में रचनात्मक योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रदान किया गया।
यह भी पढ़ेंः मालगाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतरे, वंदे भारत समेत 30 गाड़ियां प्रभावित
सम्मान समारोह में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सुकृति हॉस्पिटल कोरांव एवं नैनी के डायरेक्टर आरके कुशवाहा को गांधी स्मृति सम्मान प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री शीतला प्रसाद गौड़ एवं भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता आशीष गुप्ता ने महोत्सव के मुक्ताकाश मंच पर 75 लोगों को प्रशस्ति पत्र एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ेंः प्रभारी निरीक्षक कोरांव ने झोपड़ी में रहने वालों संग मनाई छोटी दिवाली
समारोह में महेंद्र कुमार पांडेय, दिनेश तिवारी, डॉ बीके पांडेय, पत्रकार शशिकांत तिवारी, जयवर्धन त्रिपाठी, मनोज कुमार त्रिपाठी, हस्तकला में श्रीमती चांद, उद्यमी सचिन द्विवेदी, अजितेश तिवारी, अनीश द्विवेदी, चंद्रशेखर ओझा, प्रतिमा मिश्रा, सुशील शुक्ला, आशुतोष त्रिपाठी, विनय कुमार शुक्ल, रमाशंकर निषाद, नितेश तिवारी, कुमकुम आचार्य, ऋषभ चौरसिया, शिखा गुप्ता, चंद्रानी गुप्ता, हरिमोहन पांडेय, डॉक्टर ओपी पटेल, लोक कलाकार कृष्ण कुमार सत्यार्थी, राम सुचित गोलू, सत्यवान, दिलीप कुमार चौधरी, डॉक्टर एनपी सिंह को सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ेंः डायट परिसर में प्रशिक्षुओं ने मनाई दीपावाली, बनाई आकर्षक रंगोली
इसके पूर्व अतिथियों ने दीप जलाकर समारोह का आगाज किया। मंच पर अधिवक्ता परिषद के प्रदेश महामंत्री शीतला प्रसाद गौड़, भाजपा के प्रवक्ता आशीष गुप्ता के साथ प्रयागराज फाउंडेशन के अध्यक्ष शशांक शेखर पांडेय, पीयूष ग्रामोद्योग सेवा समिति के सचिव दत्तात्रेय पांडेय, सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक प्रियांशु श्रीवास्तव, आशीष शर्मा एवं चंद्रभूषण तिवारी भी मौजूद रहे।