प्रयागराज (राहुल सिंह). होली के दिन हुई हिस्ट्रीशीटर रेवतीरमण शुक्ल की हत्या के वांछित अभियुक्त योगेश्वर सिंह पटेल उर्फ मंटू को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी शुक्रवार को पूर्वाह्न बड़ोखर तिराहे से कोरांव पुलिस ने की।
प्रभारी निरीक्षक राकेश भारती ने बताया कि आज सुबह वह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से हत्याभियुक्त के संबंध में सूचना मिली। इस पर उन्होंने बड़ोखर तिराहे पर घेराबंदी कर हत्या के मुकदमे में फरारी काट रहे योगेश्वर सिंह पटेल उर्फ मंटू पुत्र ज्ञानेश्वर सिंह पटेल (निवासी ग्राम गाढ़ा) को दबोच लिया।
गिरफ्तारी के बाद उसे थाने ले जाया गया, जहां पूछताछ के पश्चात चालान भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक राकेश भारती ने बताया कि हत्यारोपी ने होली के दिन अपने पिता के साथ मिलकर गाढ़ा चौराहे पर थाने के हिस्ट्रीशीटर रेवतीरमण शुक्ल (निवासी ग्राम शुकुलपुर) की हत्या कर दी थी। गाढ़ा चौराहे पर हुई हत्या से पूर्व शराब पीने के दौरान विवाद शुरू हुआ था। इसके बाद आरोपी ने पत्थर से सिर पर प्रहार कर दिया था, जिसमें रेवतीरमण शुक्ल की मौत हो गई थी।
जानलेवा हमले में वांछित तीन भाई गिरफ्तार
प्रयागराज. हंडिया पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में फरारी काट रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक बृजकिशोर गौतम ने बताया कि धारा- 323, 504, 506, 307, 308 के मामले में सुनील गुप्ता पुत्र शिवशंकर गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता पुत्र शिवशंकर गुप्ता और सुशील गुप्ता पुत्र शिवशंकर गुप्ता (निवासीगण ग्राम करारी, भदैली, हंडिया) फरारी काट रहे थे।
शुक्रवार मुखबिर की सूचना पर तीनों भाइयों को हंडिया कस्बे में फ्लाईओवर के पिलर संख्या 44 केपास से धर दबोचा गया। पूछताछ के बाद तीनों का चालान भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई सौरभ पांडेय, कांस्टेबल तेजपाल सिंह शामिल रहे।