भदोही (संजय सिंह). ज्ञानपुर पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के एक शातिर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आया तस्कर दस हजार रुपये का इनामिया है। ज्ञानपुर पुलिस ने द्वारा गिरोह के दो सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उनकी निशानदेही पर 27.62 लाख रुपये का गांजा भी बरामद हुआ था।
प्रभारी निरीक्षक ज्ञानपुर अरुण कुमार दुबे ने बताया कि धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट व 3(1) गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 10 हजार रुपये इनामिया गांजा तस्कर सर्वजीत बिंद उर्फ छोटेलाल पुत्र स्व. अमरनाथ बिंद (निवासी दयाराम डेहरिया, गोपीगंज) को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी चकवा चंदेल नहर पुलिया के पास से की गई है।
पूर्व में जनपदीय पुलिस द्वारा गिरोह के दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर जमीन के अंदर छिपाकर रखा हुआ 110.500 किलो गांजा बरामद किया था, जिसकी बाजारू कीमत 27 लाख, 62 हजार रुपये है। गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य आरक्षी विनीत तेवतिया, दीपक सिंह यादव व अरुण कुमार शामिल रहे।
नाबालिग को बहलाकर भगा ले जाने का आरोपी गिरफ्तार
भदोही. नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी गोपीगंज पुलिस ने की है। इस मामले में गोपीगंज पुलिस ने बीते चार जुलाई को धारा-137(2) का केस दर्ज किया था।
साक्ष्य संकलन, मेडिकल परीक्षण व बयान के आधार पर विवेचना में दुष्कर्म की पुष्टि हुई। इस पर पंजीकृत केस में धारा-87/64 व 3/4 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। मामले मेंवांछित चल रहे अभियुक्त रोहित पुत्र विजय नाथ चमार (निवासी सराई, मिश्रानी, गोपीगंज) को आज अमवां ओवरब्रिज के नीचे, मिर्जापुर तिराहा से गिरफ्तार किया गया।