भदोही (संजय सिंह). यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर-सेटी R-SETI) मूसीलाटपुर में चल रहा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। समापन मौके पर 30 महिलाओं को सिलाई मशीन दी गई। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम माहभर का था, जो एक जुलाई से चल रहा था।
समापन मौके पर बतौर चीफ गेस्ट मुख्य विकास अधिकारी ने 33 महिलाओं को प्रमाणपत्र प्रदान किया। सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी ने ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, साथ ही आरसेटी (R-SETI) निदेशक को निर्देशित किया कि आवश्यतानुसार इच्छुक लोगों को लोन की व्यवस्था करवाएं।
अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) ने प्रशिक्षुओं से कहा कि यदि महिलाएं आत्मनिर्भर बनती हैं तो देश की अर्थव्यवस्था को गति मिलती है। आर-सेटी (R-SETI) के निदेशक कन्हैया प्रसाद चौरसिया ने कहा कि महिलाओं के भविष्य निर्माण के लिए यूनियन बैंक का दरवाजा हमेशा खुला है।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रशिक्षण समन्वयक देवेंद्र दुबे ने किया। कार्यक्रम में विभागीय कर्मचारी प्रेमचंद्र मिश्र, पंकज पांडेय, आशीष रावत, पूनम, सोनी, शिखा, पूजा आदि मौजूद रहीं।