प्रयागराज (आलोक गुप्ता). खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर पर बैठा पांच वर्षीय बालक झटका लगने के कारण नीचे गिर पड़ा और जब तक ट्रैक्टर चालक को कुछ समझ आता, मासूम रोटावेटर में फंसकर काल-कवलित हो चुका था। यह दर्दनाक हादसा करछना थाना क्षेत्र केरोकड़ी गांव का है। परिजनों ने बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया है। पुलिस को सूचना नहीं दी गई।
जानकारीके मुताबिक करछना थाना क्षेत्र के रोकड़ी गांव के रहने वाले बिरहा पटेल के खेत की जुताई की जा रही थी। ट्रैक्टर पर बिरहा पटेल का पांच वर्षीय बेटा लालू पटेल बैठा था। जुताई के दौरान असमतल जमीन मिलने पर ट्रैक्टर उछल गया और ट्रैक्टर पर बैठा लालू पटेल झटका खाकर पीछे की तरफ गिर पड़ा।
ट्रैक्टर चलाने वाले शख्स को जब तक इस अनहोनी का आभास हो पाता, लालू पटेल रोटावेटर में फंसकर काल कवलित हो चुका था। सूचना लगते ही रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गया। मासूम की मौत से पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है।