अवध

सुखपाल खैरा की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन, नारेबाजी

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). किसान कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पंजाब में पार्टी के वरिष्ठ विधायक सुखपाल खैरा (Sukhpal Khaira) की गिरफ्तारी के विरोध में स्थानीय इकाई ने विरोध प्रदर्शन किया है। किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुशील तिवारी की अगुवाई में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम (सिटी) मदन कुमार को सौंपा गया।

इसके पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी के खिलाफ नारेबाजी की और नारे लगाते हुए एडीएम (सिटी) के दफ्तर पहुंचे, जहां सभा में बोलते हुए यूपी कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता किशोर वार्ष्णेय ने खैरा की गिरफ्तारी को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया। उन्होंने कहा कि 2015 के ड्रग्स मामले को साल 2019 में अदालत ने खारिज कर दिया था। यह बदले की भावना के अलावा कुछ भी नहीं है। आरोपित किया कि कांग्रेस नेताओं को खैरा से मिलने भी नहीं दिया गया।

इस मौके पर शहर कांग्रेस (Congress) उपाध्यक्ष परवेज़ सिद्दीकी, अमर बहादुर पटेल, जीतेंद्र राय, सुभाष यादव, डा. रजनीश विश्राम दास, सुष्मिता  यादव, तबरेज अहमद, अरूण चौरसिया, अजय श्रीवास्तव, केशव पासी, प्रदीप द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पाठ न पढ़ाए कनाडाः एस. जयशंकर
 Olympics 2024: फ्रांस में हिजाब पहन सकेंगे ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button