अवध

जीवन लंबा हो या छोटा, गौरवपूर्ण जरूर होना चाहिएः अखिलेश मिश्र

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक में जुटे विंध्याचल व वाराणसी मंडल के पदाधिकारी

साथी शिक्षकों को हर कदम पर मिलेगा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का साथः धीरज सिंह

वाराणसी/भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की समीक्षा बैठक प्रदेश प्रभारी महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में वाराणसी पब्लिक स्कूल में हुई। गूगल मीट के जरिए आयोजित वर्चुअल बैठक में वाराणसी और विंध्याचल मंडल के सभी जिलों के जनपदीय व ब्लाक इकाई के पदाधिकारी शामिल हुए।

मंडल अध्यक्ष अखिलेश मिश्र ‘वत्स’ ने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के उद्देश्य एवं भविष्य की कार्ययोजनाओं से सभी पदाधिकारियों को विस्तार से अवगत कराया। कहा, आपके प्रेम और सद्भाव के साथ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ऊंचाई को प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि जीवन लंबा हो या छोटा, गौरव पूर्ण जरूर होना चाहिए। आप सबका राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ में दिया समय, समर्पण शिक्षकों में भातृत्व भाव का अनुकरण करेगा।

 NFSM: किसानों की आय बढ़ाएंगे मिलेट्स, प्रमुख ने वितरित किया बीज
ग्रामसभा के प्रथम नागरिकों के लिए नहीं खुले ब्लाक के दरवाजे, ब्लाक मुख्यालय पर नारेबाजी

भदोही के जिलाध्यक्ष धीरज सिंह ने कहा कि मुझे खुशी है और आप सबको भी प्रसन्नता होगी कि हम सब एक जीवंत संगठन के अंग हैं। जहां पर पारस्परिक संवाद है। संगठन के कार्यक्रमों को लेकर दृष्टि और समर्पण का भाव है। मित्रों, मैं नेतृत्व की भूमिका में हूं, इसलिए मेरा यह दायित्व है कि मैं अपने सभी साथियों को अपने साथ लेकर संगठन को आगे बढ़ाऊं। पूरे प्रयास के बाद भी यदि कहीं पर त्रुटि रह जाए तो उसके लिए आपसे सहयोग की अपेक्षा भी करता हूं।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश, मंडल के स्तर पर जो भी निर्देश हमें प्राप्त होते हैं, उसे हम सबको पूर्णतया लागू करना है। हम एक टीम हैं और टीम का तात्पर्य होता है कि एक-दूसरे के सुख-दुख में हम साथ हैं। वक्त बदलता रहता है, समय और परिस्थितियां बदलती रहती हैं, लेकिन हम और आप एक ही जनपद में रहेंगे।

भारी बरसात से मकान की छत ढही, दंपती समेत चार की मौत
चमोलीः नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर करंट से 15 लोगों की मौत

इस वर्चुअल बैठक में जिला महामंत्री क्रांतिमान शुक्ल, रितेश तिवारी शिल्पी अग्रवाल, ज्योति वर्मा, संध्या सिंह, महेश यादव, रुक्मणि पांडेय, मनोज सिंह, देवेंद्र विश्वास, सुरेश मौर्य, प्रतीक मालवीय, अरुण यति, भानु प्रकाश, रत्नाकर रॉय, राजकुमार दुबे, मनीष पांडेय, भूपेंद्र सिंह, आनंद सिंह, आशीष बरनवाल, शिवपूजन गिरि, दिलीप पटेल, दिलीप शुक्ल, इंद्रमणि वर्मा, डेविड मौर्य, राजीव रतन, शिवम श्रीवास्तव, विजय सिंह, शिव प्रसाद, सत्य प्रकाश सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button