अवध

Nikay Chunav: सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगा मतगणना का कार्य , खाका तैयार

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). निकाय चुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी की जा चुकी है। मतगणना स्थल पर बाकायदा बैरीकेडिंग के साथ सीसीटीवी, साउंड सिस्टम, लाइट का प्रबंध कर लिया गया है। मतगणना अभिकर्ताओं को पास भी जारी कर दिया गया है। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बुधवार को हुई बैठक में पार्टी के प्रतिनिधियों को मतगणना के संबंध में आवश्यक जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतों की गिनती का कार्य सुबह आठ बजे से शुरू होगा। जिस समय, जिस वार्ड की गणना शुरू होगी, वहां के प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं को उसी समय प्रवेश भी दिया जाएगा। वार्डों के मतों की गिनती जैसे-जैसे शुरू होती जाएगी, उसी क्रम में अभिकर्ताओं को प्रवेश मिलता रहेगा। बुधवार की शाम तक 1600 से अधिक पास (नगर निगम) जारी किए जा चुके थे।

हमारी पुलिस UP Police: उठाया और व्हील चेयर पर बैठाकर मतदान करवाया
 स्कूल बस का इंतजार कर रहे बच्चों पर चढ़ी कार, दो की मौत

नगर निगम प्रयागराज के मेयर व पार्षद प्रत्याशियों के मतों की गिनती मुंडेरा मंडी (कृषि उत्पादन मंडी समिति) में की जाएगी। इसी तरह नगर पंचायत लालगोपालगंज और मऊआइमा की मतगणना मेवालाल अयोध्याप्रसाद इंटर कालेज, सोरांव में होगी। नगर पंचायत फूलपुर के मतों की गिनती मंडी समिति फूलपुर में, नगर पंचायत हंडिया के प्रत्याशियों के मत गोपाल दास ट्रस्ट (मानस हाल), हंडिया में गिने जांगे।

इसी तरह यमुनापार की नगर पंचायत सिरसा और नगर पंचायत भारत की मतगणना का कार्य बहुउद्देश्यीय हाल, जवाहर नवोदय विद्यालय, मेजा खास में होगा। इसी तरह नगर पंचायत कोरांव की मतगणना गोपाल विद्यालय इंटर कालेज कोरांव और नगर पंचायत शंकरगढ़ के मतों की गिनती तहसील परिसर, बारा में होगी। सभी स्थानों पर मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जैसे-जैसे गिनती पूरी होती रहेगी, उसी अनुक्रम में चुनाव परिणाम आते रहेंगे।

 धारदार हथियार से भाई ने की थी बहन की हत्याः पड़ोसी युवक से था अफेयर
Fire in Bareilly: फोम बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार मजदूरों की मौत

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button