बेलगाम हुए ई-रिक्शा चालक, रोक लगाए प्रशासनः विनय कुशवाहा
ई रिक्शा चालकों के ड्राइविंग टेस्ट के बाद लाइसेंस बनाने की गुजारिश
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता विनय कुशवाहा ने शहर में ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं का कारण बन रहे ई-रिक्शा के बेहिसाब और बेतरतीब संचालन पर रोक लगाने की मांग की है। विनय कुशवाहा ने कहा, ई-रिक्शा के चलने से जहां शहरवासियों को लगा कि उन्हें टेंपो की तेज गति, आवाज व डीजल प्रदूषण से छुटकारा मिल जाएगा, वहीं अब ई-रिक्शा शहरियों के लिए मुसीबत का कारण बनते जा रहे हैं।
विनय कुशवाहा ने कहा, बेलगाम ई-रिक्शा चालक मनमाने ढंग से तेज गति से चलाते हैं और तीन छोटी पहिया होने के कारण आए दिन ई-रिक्शा पलटने की सूचना आती रहती है, जिससे सवारियां गंभीर रूपसे चोटिल हो रही हैं। उन्होंने कहा, इसी तरह के एक हादसा शनिवार की शाम को सिविल लाइंस में हुआ, जब एक ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से रिक्शा पलट गया, जिसमें सवार पूर्व पार्षद की बेटी समेत तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक मौके से भाग निकला।
यह भी पढ़ेंः पांच मवेशियों के साथ चार पशु तस्कर गिरफ्तार
विनय कुशवाहा ने कहा, इतनी अधिक संख्या में ई-रिक्शा शहर में हो गए हैं कि अब शहर में जाम लगने लगा है। सवारी बैठाने और आगे निकलने की होड़ में यह ट्रैफिक रूल्स का भी खुला उल्लंघन करेत हैं। इसलिए इनको नियम, कानून के दायरे में लाने की जरूरत है। इनका भी चालान हो और हर वाहन की तरह ई-रिक्शा चालकों का भी लाइसेंस बने।