अवधराज्य

स्वेच्छा, अरमान और आरुति ने जीती फर्राटा रेसः राजा कमलाकर इंटर कालेज बना चैंपियन

शिवाजी इंटर कालजे पटेलनगर में आयोजित 68वीं तहसील स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शिवाजी इंटर कॉलेज पटेल नगर, खेरहट खुर्द (शंकरगढ़) में मंगलवार को दो दिनी 68वीं तहसील स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन हुआ।

प्रतियोगिता के सबजूनियर (बालिका वर्ग) में 100 मीटर की दौड़ में स्वेच्छा यादव प्रथम रणजीत पंडित इंटर कॉलेज लोहगरा, खुशी सिंह द्वितीय माँ चंद्रवती इंटर कॉलेज हिनौती चंदेल नारीबारी, आकांक्षा  राजा कमलाकर इंटर कॉलेज शंकरगढ़ तृतीय रहीं।

जूनियर बालक वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में अरमान सिंह प्रथम, चमन कुमार द्वितीय व महेंद्र पटेल भी तृतीय रहे। जूनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में आरुति यादव माँ चंद्रवती इंटर कॉलेज हिनौती चंदेल नारीबारी प्रथम, खुशी बानो राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वितीय और सानिया हरिशंकर पांडेय इंटर कॉलेज लालापुर तृतीय रहीं।

400 मीटर की दौड़ में मान्या यादव राजा कमलाकर इंटर कॉलेज शंकरगढ़ प्रथम, दीपांजली जमुनापार इंटर कॉलेज अमरेहा जसरा द्वितीय और महिमा सिंह माँ चंद्रवती इंटर कॉलेज हिनौती चंदेल नारीबारी तृतीय रहीं।

सीनियर बालक वर्ग में 400 मीटर की दौड़ में रंजीत यादव प्रथम, राहुल यादव द्वितीय और विकास कुमार बिंद तृतीय रहे। गोला फेंक में विजय चंद्र प्रथम, मोहम्मद अर्श द्वितीय व यश शुक्ल द्वितीय रहे। सफल बच्चों को मेजबान कालेज की तरफ से मेडल, प्रमाणपत्र व शील्डप्रदान की गई। तहसील स्तरीय इस एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में 198 अंक पाकर राजा कमलाकर इंटर कॉलेज शंकरगढ़ चैंपियन रहा।

समापन समारोह के चीफ गेस्ट रहे विधायक मेजा संदीप पटेल ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से खेल क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में भी उनकी प्रतिभाओं को निखरने का अवसर प्राप्त होता है। इसलिए आज के परिवेष में शिक्षा के साथ खेलकूद प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक उदयभान सिंह व वीरेंद्र कुशवाहा व बृजेश यादव ने संयुक्त रूप से किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ समापन

समापन समारोह में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विभिन्न विद्यालयों से एथेलेटिक्स प्रतियोगिता को लेकर आए हुए छात्र-छात्राओं के उत्साह को लोगों ने काफी सराहा।

इस मौके पर प्रधानाचार्य अनय प्रताप सिंह, कैलाश सिंह, रामवृक्षराम, ओमराजन यादव, विनोद सिंह, संजय जायसवाल, वीरेंद्र कुशवाहा क्रीडा प्रभारी, चंचल सोनकर, ओमप्रकाश सिंह, बुद्धसेन वर्मा, राकेश सिंह, बृजेश कुमार सिंह, रंजना सिंह, आराधना सिंह, सुषमा सिंह, अलका यामिनी, राजेश कुमार केशरवानी, राजकरन सिंह, अरविंद गौतम, राकेश श्रीवास्तव मौजूद रहे। अंत में कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर विनोद कुमार सिंह प्रधानाचार्य ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button