गंगानगर के सराय ममरेज थाना क्षेत्र में टैंकर ने कुचला, एक ही बाइक पर सवार थे सभी लोग
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). वैवाहिक समारोह से लौट रहे बाइक सवार पांच लोगों को डंपर ने कुचल दिया। पहिए की चपेट में आने से सभी की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। यह हादसा गंगानगर के सराय ममरेज थाना क्षेत्र के रस्तीपुर गांव (सोरो पेट्रोल पंप) के समीप हुआ। मृतक जौनपुर जनपद के रहने वाले थे। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू की।
डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया कि सराय ममरेज थाना क्षेत्र में टैंकर और बाइक के बीच हुई दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। परिजनों से मिलने वाली तहरीर के आधारपर आगे की कार्यवाही की जाएंगी। टैंकर और चालक पुलिस हिरासत में है।
जौनपुर जनपद के थाना मीरगंज के चौकी खुर्द निवासी विकास अपने परिजनों के साथ एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। जहां से एक बाइक पर पांच लोग वापस लौट रहेथे। जैसे ही मोटरसाइकिल सराय ममरेज थाना क्षेत्र के सोरो पेट्रोल पंप के पास पहुंची, सामने से आए डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार सभी लोग डंपर के नीचे आ गए और किसी को अस्पताल लेजाने का मौका भी नहीं मिला।
हादसे के बाद भागने कीकोशिश में रहे डंपर चालक को सूचना मिलते ही पुलिस ने धर दबोचा। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से सभी शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू की। शिनाख्त होने के बाद घरवालों को सूचित किया गया। मृतकों की पहचान विकास, जनता, सुम्मरी, दीवाना और लक्ष्मी के रूप में हुई है।
हादसे के बाद मौके पर लोगों का मजमा लग गया था। एसओ योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक समीपवर्ती जनपद जौनपुर के मीरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। घरवालों से संपर्क किया गया है। टैंकर को मौके से पकड़ लिया गया है। आरोपी चालक पुलिस हिरासत में है।
2 Comments