प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). घर में घुसकर दंपति पर फायरिंग कर घायल करने और दहशत फैलाने के एक आरोपी को दूसरे ही दिन एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया गया। यह मुठभेड़ मानधाता थाना क्षेत्र में हुई है। आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। आरोपी के खिलाफ प्रतापगढ़, प्रयागराज, नागपुर (महाराष्ट्र) में आठ केस दर्ज हैं, इसमें लूट व डकैती के भी मामले हैं। दंपति के ऊपर फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
दंपति के ऊपर फायरिंग करने की घटना मानधाता थान क्षेत्र के हैंसी परजी की है। 29 जून को हैंसी परजी निवासी राजेश सिंह के घर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने धाबा बोल दिया था। घर में घुस की गई फायरिंग में राजेश सिंह और उनकी पत्नी गीता देवी को गोली लगी थी। बीचबचाव में आए बेटे रोहन सिंह पर भी हमला किया गया था।
इस प्रकरण में मानधाता पुलिस ने दो को नामजद करते हुए आठ अन्य अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया था। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि दंपति के ऊपर फायरिंग करने वालों की तलाश में टीमें लगी हुई हैं।
इसी क्रम में रविवार को एक अभियुक्त के बारे में सूचना प्राप्त हुई। इस पर थाना मानधात प्रभारी व स्वाट की संयुक्त टीम ने मानधाता क्षेत्र के ही गजेहड़ी पुलिया के पास घेराबंदी की। पुलिया के पास मौजूद बदमाशों ने पुलिस की घेराबंदी देख फायर खोल दिया। इस पर पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली लगने से एक आरोपी वीरेंद्र उर्फ बच्चा यादव को धर दबोचा। उसे पैर में गोली लगी है।
जबकि अंधेरे व भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाते हुए एक बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहा। उसकी तलाश जारी है। घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। एएसपी (पूर्वी) ने बताया कि गिरफ्त में आया वीरेंद्र यादव अंतर्राज्यीय बदमाश है। उसके खिलाफ प्रतापगढ़, प्रयागराज के साथ नागपुर में लूट, डकैती समेत अन्य धाराओं के आठ मामले दर्ज हैं।
दंपति पर हमला करने वाले अन्य वांछितों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं। मानधाता क्षेत्र में मुठभेड़ की सूचना पर सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर भी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। गिरफ्त में आए बदमाश से पूछताछ की जा रही है।