भदोही (संजय सिंह). गोपीगंज कस्बे में स्थित हार्डवेयर की दुकान से हुई चोरी कापुलिस ने खुलासा कर दिया है। दो शातिर चोरों (एक बाल अपचारी) को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने चुराया गया सामान भी एक बंद पड़े ढाबे से बरामद किया है। पुलिस ने मौके से दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
गोपीगंज पुलिस ने ढाबे से इनवर्टर, बैट्री, अलग-अलग मात्रा के विभिन्न प्रकार पेंट व भारी मात्रा में हार्डवेयर के सामान, नगदी और दो मोटरसाइकिल बरामद की है। चोरी में शामिल अन्य की तलाश जारी है।
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 17 जुलाई को गोपीगंज कस्बा के कृष्णचंद्र जायसवाल की हार्डवेयर कीदुकान में चोरी होगई थी। पुलिस ने धारा-305a भारतीय न्याय संहिता का केस दर्ज किया था और जांच की जा रही है।
साक्ष्य संकलन के दौरान सटीक इनपुट मिलने पर पुलिस टीम ने चोरी की घटना में शामिल अपचारी सहित दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही पर माधोपुर स्थित एक बंद पड़े ढाबे से भारी मात्रा में पेंट, ताला, स्क्रूड्राइवर, मल्टीपरपज डोर लॉक, ग्राइंडर, सर्कुलर, बैट्री, इनवर्टर समेत चुराए गए अन्य सामान बरामद हुए।
इसके अलावा दो मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पंजीकृत केस में धारा- 331(4),317(2) भारतीय न्याय संहिता व 207 एमवी एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई है।
गिरफ्त में आए शातिर चोर शुभम खत्री गौरव पुत्र गणेश कुमार (निवासी पूरे गुलाम, खत्रीपुर,गोपीगंज) और एक बाल अपचारी के खिलाफ सुसंगत विधिक कार्यवाही की गई। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ एसआई संतोष कुमार सिंह, एजाज अहमद, योगेश कुमार, अरविंद यादव व आरक्षी जयप्रकाश मौर्य शामिल रहे।