प्रयागराज (आलोक गुप्ता). डीएलएड (बीटीसी) तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के दूसरे दिन (13 अगस्त) को कुल 182 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। परीक्षा केंद्रों पर अधिकारियों की टीम लगातार भ्रमण करती रही। परीक्षा समाप्त होने के बाद भी अफसरों की निगरानी में उत्तर पुस्तिकाएं सील करवाई गईं।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी, डॉयट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने संयुक्त रूप से डीएलएड के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा का जायजा लिया। डायट प्राचार्य नेकहा, यदि किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई नकल करते हुए जाएगा तो उसे तत्काल रेस्ट्रीकेट कर दिया जाएगा। पूरी परीक्षा पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में परीक्षा संपन्न करवाई जा रही है।
जगत तारन इंटर कालेज में 14 कमरों में परीक्षा करवाई जा रही है। यहां वर्ष 2022 के कुल 388 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसके सापेक्ष 379 परीक्षार्थी मौजूद रहे। इसी क्रम मेंसीएवी इंटर कालजे में कुल 500 के सापेक्ष 448 परीक्षार्थी एग्जाम में शामिल हुए। छह कमरों में हो रही परीक्षा में 52 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे।
डीएलएड के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल 6980 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें से 6798 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 182 गैरहाजिर रहे।
प्रथम पाली में पंजीकृत 1984 के सापेक्ष 1937 परीक्षार्थी, द्वितीय पाली में 3016 परीक्षार्थी पंजीकृत 2925 और तृतीय पाली में पंजीकृत 1980 के सापेक्ष 1935 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। यह परीक्षा आठ केंद्रों पर करवाई जा रही है।