अवधताज़ा खबरराज्य

जहां से अंबेडकर ने की पढ़ाई, वहीं से लालापुर की बिटिया ने मेरिट में बनाया स्थान

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). वर्ल्ड के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान लंदन स्कूल आफ इकोनामिक्स (London Schools of Economics) से जनपद के लालापुर की अदिति पांडेय ने परास्नातक के एग्जाम में मेरिट में जगह बनाई है। अदिति पांडेय की इस सफलता पर उनके घर व गांव में खुशी की लहर है। अदिति ने London Schools of Economics से लोक प्रशासन (Public Administration) से उच्च शिक्षा प्राप्त की है।

मूलरूप से लालापुर (यमुनापार) के रहने वाले आईएफएस (वन सेवा) अजय कुमार पांडेय की बेटी अदिति के मेरिट में स्थान बनाने की खबर जैसे ही यहां पहुंची, घरवालों ने मिठाई बांटकर खुशियां साझा की। अदिति ने स्नातक की पढ़ाई क्राइस्ट विश्वविद्यालय बंगलुरू से की है।

अदिति के बड़े पिता राजेश पांडेय भारतीय पुलिस सेवा से रिटायर्ड हैं। लालापुर का मूल निवासी यह परिवार शिक्षा कोलेकर हमेशा से आगे रहा है। अदिति की बड़ी बहन कृति आईआरएस हैं और मौजूदा समय में अमेरिका में तैनात हैं।

बताते चलें कि डा. भीमराव अंबेडकर ने भी London Schools Of Economics से पढ़ाई की थी। इस विद्यालय ने कई नोबेल पुरस्कार विजेताओं को भी जन्म दिया है। बीते दिनों स्कूल में आयोजित दीक्षांत समारोह में डीन एंड्रेस वेलास्को (Andres Velasco) ने अदिति को परास्नातक की उपाधि प्रदान की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button